Wednesday 22nd of October 2025 01:32:12 AM
HomeBreaking Newsदुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बनें नरेन्द्र मोदी, अप्रूवल रेटिंग 70 प्रतिशत...

दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बनें नरेन्द्र मोदी, अप्रूवल रेटिंग 70 प्रतिशत के पार

दुनिया के लोकप्रिय लीडर की सूची में पीएम मोदी टॉप पर
दुनिया के लोकप्रिय लीडर की सूची में पीएम मोदी टॉप पर

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता देश ही नहीं बल्कि वैश्विक स्तर पर भी काफी बढ़ रही है। डेटा फर्म मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे में नरेंद्र मोदी अप्रूवल (स्वीकार्यता) रेटिंग में सबसे आगे है। सर्वे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन समेत दुनिया के 13 दिग्गज राष्ट्रप्रमुखों को पीछे छोड़ दिया।

पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 70 प्रतिशत
मॉर्निंग कंसल्ट के इस सर्वे में पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग सबसे अधिक 70 फीसदी है। सर्वे में दूसरे नंबर पर मेक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओबराडोर (64 फीसदी) और तीसरे नंबर पर इटली के पीएम द्रागी (63 फीसदी) है। जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल (52 फीसदी) चौथे व सुपरपावर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (48 फीसदी) पांचवे स्थान पर हैं।

जनवरी के मुकाबले पांच फीसद गिरी मोदी की लोकप्रियता

मॉर्निंग कंसल्ट की तरफ से इस साल की शुरुआत में भी ऐसा ही सर्वे किया गया था। उस सर्वे में भी पीएम मोदी पहले स्थान पर थे। उस समय पीएम मोदी की स्वीकार्यता रेटिंग 55 फीसदी थी। उस सर्वे में सर्वे के अनुसार, 75 प्रतिशत लोगों ने नरेंद्र मोदी का समर्थन किया था। वहीं, 20 फीसदी ने उन्हें अस्वीकार किया था। इससे उनकी कुल स्वीकृति रेटिंग 55 रही थी, जो बाकी नेताओं की तुलना में अधिक थी।

सबसे ज्यादा जापान के पीएम और फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ गुस्सा

कंपनी की तरफ से इसी तर्ज पर डिस्अप्रूवल रेटिंग को लेकर भी सर्वे किया गया। इसमें जापान के पीएम योशीहिदे सुगा (64 फीसदी) पहले नंबर पर रहे। जापान में कोरोना महामारी के बीच तोक्यो ओलिंपिक कराने को लेकर लोगों की नाराजगी का असर इस सर्वे में साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। सर्वे में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएक मैक्रो दूसरे (57 फीसदी) स्थान पर हैं।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments