उज्ज्वल दुनिया, हजारीबाग(संदीप सिन्हा)। हजारीबाग डीएवी पब्लिक स्कूल की आठवीं कक्षा की छात्रा नंदिनी ने रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता में तृतीय पुरस्कार जीतकर विद्यालय का नाम रौशन किया है।
उत्कृष्ट गद्य लेखन की यह प्रतियोगिता जूनियर और मिडिल कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के लिए सनबीम स्कूल अन्नपूर्णा वाराणसी की ओर से 16-17 जुलाई को ऑनलाइन आयोजित की गई थी।
इसमें देश के नामी-गिरामी स्कूलों की टीम ने टर्न कोर्ट डिबेट, वर्चुअल आर्ट इंस्टलेशन और क्विज की प्रतियोगिताओं में एस्पिरेशन कार्यक्रम के तहत भाग लिया था।
लगातार सात वर्षों से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली डीएवी हजारीबाग की टीम को इस बार अंग्रेजी की क्रिएटिव राइटिंग में तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।
डीएवी सीएमसी के सचिव सह एलएमसी के चेयरमैन जेके कपूर, डीएवी समूह के निदेशक जेपी शूर एवं झारखंड जोन डी की एआरओ उर्मिला सिंह ने नंदिनी की शानदार सफलता पर बधाई दी है।
स्कूल के प्राचार्य अशोक कुमार ने नंदिनी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।