नंदीग्राम। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नंदीग्राम के चंडी मंदिर में पूजा की। साथ ही बीजेपी को हिंदुत्व की राजनीति पर नसीहत भी दी। भाजपा के हिंदू कार्ड पर ममता बनर्जी ने कहा कि मैं भी हिंदू हूं और मेरे साथ हिंदू कार्ड मत खेलो। मैं सुबह चंडी पाठ करके घर से निकलती हूं. मैं चंडी पाठ सुना रही हूं, जो हिंदू-मुसलमान कर रहे हैं सुन लें। पांव खींच खींचकर झूठ मत बोलिए। आने वाले दिनों में नंदीग्राम का मॉडल तैयार करूंगा। जनता से ममता ने कहा कि एक अप्रैल को उनको अप्रैल फूल कर दीजिएगा। एक अप्रैल-खेला होगे. चुनाव बाद देखूंगी कि जीभ में कितना जोर है।