*एग्यारकुंड*। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत नमामि गंगे कार्यक्रम में रविवार को मैथन डैम स्थित गोगना छठ घाट में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जल संरक्षण का पालन करें, हमें जल संरक्षण के नियमों का पालन करना चाहिए जैसे जल संचय, जल संरक्षण और जल सफाई उक्त बातें कार्यक्रम के दौरान अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ निरसातीन इकाई के अध्यक्ष सह नोडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार झा ने कही। जाने नमामि गंगे कार्यक्रम के बारे में कहा कि उक्त कार्यक्रम एक एकीकृत संरक्षण मिशन है,जिसे केंद्र सरकार द्वारा जून 2014 में 20 करोड रुपए के बजट परिव्यय के साथ प्रदूषण के प्रभावी उन्मूलन संरक्षण और राष्ट्रीय कायाकल्प के दोहरे उद्देश्योको पूरा करने के लिए प्रमुख कार्यक्रम के रूप में अनुमोदित किया गया है। सरकार का उद्देश्य है की गंगा नदी के प्रदूषण को समाप्त करने और नदी को पुनजीवित करने के लिए नमामि गंगे नामक एक एकीकृत गंगा संरक्षण मिशन का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि लोग अक्सर नदियों के आसपास कचरा फेंकते हैं जो नदियों में जा सकते हैं और नदी की सफाई को प्रभावित कर सकते हैं इसलिए हमें अपने कचरे को उचित ढंग से नदी के पास फेंकना चाहिए जल संरक्षण का पालन करने का अपील आम नागरिकों से की। इस कार्यक्रम में बीपीआरओ लालू रोहिदास,जेएसएलपीएस की रीता देवी,सरस्वती तिग्गा,पूजा देवी,गुलाची देवी,दीपंकर रॉय,बेबी कुमारी,मुन्नी देवी,छाया कुमारी,सीता कुमारी, सालुकी तुरी,रेखा देवी,सिमटी देवी श्रीकांत मंडल,प्रकाश चंद्र महतो , पंकज कुमार सिंह,समीर ठाकुर,हेमा साव,काजल सिंहा,सुषमा साहू ,सुमित शर्मा,सती सावित्री बाउरी आदि उपस्थित थे।
मैथन गोगना छठ घाट में नमामि गंगे कार्यक्रम को लेकर शपथ ग्रहण का आयोजन किया।
RELATED ARTICLES