Nagpur Test: भारत ने आस्ट्रेलिया से पहला टेस्ट 1 पारी और 132 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया है। टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय पहली पारी 400 रनों पर समाप्त होने के बाद, मैच का फैसला भी जल्द कर दिया। पहली पारी में भारत को 223 रनों की बड़ी बढ़त मिली थी, लेकिन पहले ही दिन से स्पिन गेंदबाजों के मदद कर रही पिच पर आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज दूसरी पारी में भी बेबश ही नजर आये। भारतीय गेंदबाजों 91 रनों पर आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को घुटने टेकने को मजबूर कर दिया। आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 177 रन बनाये थे। पहली बारी में जहां रवीन्द्र जडेजा ने पांच विकेट झटके थे, वहीं, आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में आर आश्विन की फिरकी चली और उन्होंने पांच विकेट झटक कर पूरी टीम 91 रनों पर सिमट गयी।
इससे पहले भारत की पहली पारी 400 रन पर समाप्त हुई। अक्षर पटेल ने रोहित शर्मा के शानदार शतक (120) के बाद उन्होंने भी 84 रनों की बेहतरीन पारी खेली। रवींद्र जडेजा ने भी बेहतरीन नाबाद 66 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेब्यू कर रहे मर्फी ने सबसे अधिक 7 विकेट झटके। तीसरे दिन भारत ने अपनी पारी दूसरे दिन 7 विकेट पर 321 रनों से आगे शुरू की थी।