Wednesday 12th of March 2025 11:13:42 AM
HomeBreaking Newsनगड़ी हत्याकांड: सेना से चोरी की गई एके-47 से रांची में डबल...

नगड़ी हत्याकांड: सेना से चोरी की गई एके-47 से रांची में डबल मर्डर, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

रांची: नगड़ी में हुए डबल मर्डर केस ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। मंगलवार को मनोज और बुधराम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि हत्या भारतीय सेना से चोरी की गई एके-47 राइफल से की गई थी।

मुख्य आरोपी सेना का जवान गिरफ्तार

रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस हत्याकांड को भारतीय सेना के जवान मनोरंजन टोपनो ने अंजाम दिया। मनोरंजन जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में तैनात था और एक महीने की छुट्टी पर रांची आया हुआ था। उसने अपनी यूनिट से चोरी छिपाकर एके-47 राइफल लेकर रांची मंगवाया और उसी हथियार से मनोज और बुधराम की हत्या कर दी।

जमीन विवाद बना हत्या की वजह

रांची एसएसपी ने खुलासा किया कि यह दोहरा हत्याकांड जमीन विवाद का नतीजा है। 2016 में मनोरंजन टोपनो ने बुधराम के भाई से 26 डिसमिल जमीन खरीदने के लिए दो लाख रुपये दिए थे। लेकिन बाद में बुधराम के भाई की दुर्घटना में मौत हो गई। इसके बाद बुधराम ने जमीन रजिस्ट्री में लगातार टालमटोल की।

बुधराम ने बाद में दोबारा सेना के जवान से पैसे लेकर भी जमीन रजिस्ट्री नहीं की। इससे गुस्साए मनोरंजन ने उसकी हत्या की योजना बनाई। उसने अपने साथी जवान का एके-47 राइफल चोरी कर रांची लाया और मंगलवार को बुधराम की हत्या कर दी।

मनोज की हत्या नहीं थी योजना का हिस्सा

पुलिस के मुताबिक, मनोज की हत्या सेना के जवान की योजना का हिस्सा नहीं थी। लेकिन जब मनोज बुधराम को बचाने के लिए बीच में आया तो मनोरंजन ने उसे भी गोली मार दी।

पुलिस ने बरामद किया एके-47

रांची पुलिस की स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए मनोरंजन टोपनो को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से एके-47 राइफल और कारतूस भी बरामद कर लिए गए हैं।

आगे की कार्रवाई

रांची पुलिस इस हत्याकांड की जांच को आगे बढ़ा रही है और सेना के साथ तालमेल बनाकर चोरी किए गए हथियार के मामले में भी जांच कर रही है। मामले में सेना के अन्य जवान की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments