Sunday 20th of April 2025 08:11:08 AM
HomeBreaking Newsबोकारो: "पति और सास मुझे मेरे भैंसुर से शारीरिक संबंध बनाने को...

बोकारो: “पति और सास मुझे मेरे भैंसुर से शारीरिक संबंध बनाने को कहते हैं”

जेठ ने लांघी मर्यादा, पति और सास ने दिया साथ
जेठ ने लांघी मर्यादा, पति और सास ने दिया साथ

महिला ने पुलिस से मदद की लगाई गुहार 

बोकारो। बालीडीह थाना इलाके में एक भैसुर और उसके दोस्त जबरन शारारिक संबंध बनाने का प्रयास करने और सास, ननद के  मदद करने का मामला सामने आया है. पीड़ित युवती ने बोकारो SP और महिला थाना बोकारो को  शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल युवती अपने मौसी के घर कुर्मीडीह में रह रही है ।

पीड़िता ने बताया कि वो मूलतः बिहार के आरा की रहने वाली है । उसका विवाह बलीडीह के रहने वाले श्रवण कुमार से 13 दिसंबर 2020 को दान दहेज देकर हुई थी । उसके बाद से ही पूरा परिवार दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा था । इसी दौरान जब उसका पति निजी कंपनी में काम करने जाता था, तो उसके भैसुर पवन सिंह और उसका दोस्त रोहित कुमार प्रजापति उससे जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करता है । इस दौरान जब इसकी शिकायत सास और ननद से करती थी, तो वे लोग भी शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालते थे । जब इसकी जानकारी पति श्रवण को दी तो पति श्रवण ने भी इन्हीं लोग का पक्ष लिया ।

पीड़िता उसके बाद मामला लेकर बलीडीह थाना गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई । उसके बाद से पीड़िता अपनी मौसी के पास कुर्मीडीह में रह रही है । पीड़िता ने कहा कि मुझे न्याय चाहिए । अगर मेरा पति मुझे ठीक से रखना चाहता है, तो मैं उसके साथ रहने के लिए भी तैयार हूं ।

वहीं पीड़िता के भाई ने बताया कि परिवार वाले लगातार बहन को प्रताड़ित कर रहे थे । लेकिन अब हद उससे आगे बढ़ गई और उसके साथ शारीरिक संबंध भी उसके पति के बड़े भाई और उसका दोस्त बनाना चाहता है । भाई ने भी प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है । वहीं महिला थाना के ASI अशोक राम ने बताया कि मामला महिला थाना बोकारो में आया है । इस मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments