जिला प्रशासन के आदेशों का पालन नहीं करने वाले मोहर्रम कमिटियों के खिलाफ होगी कार्यवाही: एसडीओ
साहिबगंज: जिले में 17 व 18 जुलाई 2024 को मोहर्रम पर्व के दौरान निकाले गए जुलूस में जिला प्रशासन के द्वारा जारी किए गए आदेशों का पालन नहीं करने के मामले में कई मोहर्रम कमिटी को सदर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा नोटिस जारी करते हुए कारण बताने को कहा गया था जहां शनिवार को सभी मोहर्रम जुलूस कमिटी के सदस्य अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर अपनी अपनी बातों को लिखित में रखा। उधर विभिन्न मोहर्रम कमिटियों के द्वारा दिए गए आवेदन पत्र से सदर अनुमंडल पदाधिकारी अंगारनाथ स्वर्णकार नाखुश नजर आए। जहां उन्होंने संबंधित थाना क्षेत्र के थाना प्रभारियों एवं विभिन्न मोहर्रम कमिटी में तैनात मजिस्ट्रेट को आदेश जारी करते हुए कहा कि जिला प्रशासन के आदेशों का शत प्रतिशत उल्लघंन करने वाले सभी अध्यक्ष, सचिव व सदस्यों के उपर नियम संगत कानूनी कार्यवाही करें। आपको बता दें कि जिला प्रशासन ने 17 व 18 जुलाई 2024 को शहरी क्षेत्र में निकाले जाने वाले जुलूस को लेकर यह आदेश जारी किया था कि सभी कमिटी सूर्यास्त के पहले अपना अपना जुलूस समाप्त कर लेंगे और अस्त्र शस्त्र लेकर व तीव्र आवाज में बाजा को नहीं बजाएंगे जबकि इन सभी नियमों का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन सभी मोहर्रम कमिटी के द्वारा किया गया है। उधर एसडीओ के आदेश जारी करने के बाद नगर थाना व जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र की पुलिस विभिन्न मोहर्रम कमिटी के सदस्यों के ऊपर कानूनी कार्यवाही करने में जुट गई है।