Sunday 9th of November 2025 03:52:12 AM
HomeBreaking Newsदुमका: मिट्टी की दीवार से दबकर बच्ची की मौत

दुमका: मिट्टी की दीवार से दबकर बच्ची की मौत

मिट्टी घर के अंदर बरामदे में भोजन कर रही सात बर्षिय  बच्ची के उपर मिट्टी का दिवाल गिरने  रेखा की हुई मौत ,घर में मातम

मां का रो रोकर बुरा हाल तथा ध्वस्त मिट्टी की दिवार
मां का रो रोकर बुरा हाल तथा ध्वस्त मिट्टी की दिवार

प्रतिनिधि रामगढ़

रामगढ प्रखंड के पहाडपुर पंचायत के तालझारणी गां्व में गत शनिवार की शाम  एक मिट्टी घर के अंदर मुनीलाल टुडु के तीन छोटे छोटे बच्चे घर के भीतर खाना खा रहे थे कि अचानक मिट्टी की कच्चे दिवाल बच्चों के उपर ढहने से तीनो बच्चे मिट्टी से ढक गये । हो हल्ला होने पर घर वाले तथा गांव वाले ने आनन फानन मिट्टी को हटाकर तीनो बच्चों को बाहर निकाला जिसमें दो बच्चे बाल बाल बच गये लेकिन एक सात बर्षिय बच्चे को गम्भीर अवस्था में   रामगढ सीएचसी इलाज हेतु ले गया,  जिसमें रास्ते में  बच्चे  रेखा  टुडु ने दम तोड दिया ।

ज्ञात हो कि रामगढ में विगत तीन दिनो से रुकरुक झमाझम बारिश हो रही है जिसके कारण मिट्टी घर का तल पुरी तरह नमी आ जाने के कारण  जानलेवा बन गया है । सुचना पर  हंसडीहा थाना प्रभारी आकृष्ट अमन  मोके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये दुमकख भेजा है । वही इस घटना से मृतका की मां  बिटिया मुर्मू  आदि परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है । वही मृतका की मां ने रामगढ बीडीओ से पीएम आवास की  मांग किया है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments