Tuesday 8th of April 2025 03:59:30 PM
HomeBreaking Newsएमएस धोनी ने आईपीएल से संन्यास की अटकलों पर लगाया विराम, कहा–...

एमएस धोनी ने आईपीएल से संन्यास की अटकलों पर लगाया विराम, कहा– “फिलहाल नहीं, शरीर तय करेगा”

हैदराबाद: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज खिलाड़ी एमएस धोनी ने आईपीएल से अपने संन्यास को लेकर उठ रही अटकलों पर विराम लगा दिया है। एक नए पॉडकास्ट में धोनी ने साफ किया कि वे इस सीज़न के बाद क्रिकेट को अलविदा नहीं कह रहे हैं।

धोनी ने कहा कि उन्होंने अपने शरीर को अगले 8 से 10 महीनों का समय देने का फैसला किया है, ताकि यह देखा जा सके कि वे 44 साल की उम्र में खेलना जारी रख सकते हैं या नहीं। अगर शरीर ने साथ दिया, तो वे एक-एक साल करके फैसला लेंगे।

धोनी ने पॉडकास्ट में कहा, “नहीं, अभी नहीं। मैं अभी भी आईपीएल खेल रहा हूं। मैंने इसे बहुत सरल रखा है—हर साल एक-एक करके देखता हूं। मैं 43 साल का हूं, आईपीएल 2025 खत्म होने तक मैं 44 का हो जाऊंगा। उसके बाद मेरे पास 10 महीने होंगे यह तय करने के लिए कि मैं खेलूंगा या नहीं। लेकिन ये मेरा फैसला नहीं होता, ये मेरा शरीर तय करता है।”

धोनी के माता-पिता की चेपॉक स्टेडियम में मौजूदगी और उनकी पत्नी साक्षी द्वारा बेटी ज़िवा से “लास्ट मैच” कहे जाने की वायरल क्लिप ने संन्यास की अफवाहों को और हवा दी थी। लेकिन धोनी के बयान से उनके फैंस को राहत जरूर मिली है।

मैच के बाद CSK के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मैं अब उनसे संन्यास को लेकर बात नहीं करता। मुझे कोई जानकारी नहीं है। मैं सिर्फ उनके साथ काम करके खुश हूं।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments