चार दिनों से बिजली आपूर्ति थी बंद, सूचना मिलते ही सांसद प्रतिनिधि ने बिजली विभाग से बात कर बिजली चालू करने की कही बात
बिजली कर्मियो ने कहा की शाम तक बहाल होगी विद्युत आपूर्ति
उज्ज्वल दुनिया लातेहार जिले के हेरहंज प्रखण्ड के सुदूरवर्ती प्रखण्ड के सेरनदाग पंचायत के सिकीद, सासंग, झिलवाही,केडु, लावागाडा समेत बीते कई जगहों पर चार दिनों से बिजली आपूर्ति ठप थी। जब ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिलने के बाद आज सुबह सांसद प्रतिनिधि रूपेंद्र जायसवाल ने विद्युत विभाग के सहायक अभियंता,कनीय अभियंता,और बिजली कर्मियो से बात कर विद्युत आपूर्ति बहाल करने की बात कही ।जिस पर कनीय अभियन्ता और सहायक अभियंता ने आश्वस्त किया कि बिजली कर्मियो को भेजकर उसे दुरुस्त कराया जाएगा जिसके बाद बिजली विभाग के द्वारा स्थानीय पेटी ठिकेदार शमशेर अंसारी के माध्यम से कार्य कराया जा रहा है।वहीं सांसद प्रतिनिधि ने स्थल पर पहुंचकर जायजा भी लिया साथ ही काम मे लगे कर्मियो से बात की ,कर्मियो ने बताया कि आज संभवत शाम तक विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी ।जिसके बाद शाम को क्षेत्रों में बिजली का तार पोल दुरुस्त कर बिजली बहाल कर दिया गया।मौके पर भाजपा मजदूर किसान मंच के अध्यक्ष कैलाश ठाकुर,ग्रामीण घनश्याम सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।