सरायकेला: रांची लोकसभा के सांसद संजय सेठ ने टाटा बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन के परिचालन को लेकर नई दिल्ली में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की। इस दौरान श्री सेठ ने उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में श्री सेठ ने बताया कि रांची लोकसभा क्षेत्र में टाटा से बरकाकाना वाया चांडिल होते हुए एक पैसेंजर ट्रेन का संचालन होता है। वर्ष 2020 में कोरोना संक्रमण को देखते हुए जब देश भर में सभी ट्रेनों का परिचालन बंद हुआ, उसी समय इस ट्रेन का परिचालन भी बंद किया गया। लगभग 1 वर्ष से अधिक समय बीत चुके हैं। ट्रेनों का परिचालन धीरे-धीरे शुरू हो चुका है परंतु अब तक टाटा बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन का परिचालन आरंभ नहीं किया गया। श्री सेठ ने मंत्री को बताया कि यह ट्रेन इस क्षेत्र की लाइफ लाइन मानी जाती है। पैसेंजर ट्रेन से क्षेत्र के मजदूर, किसान, विद्यार्थी, दिहाड़ी मजदूर सहित व्यवसायिक कार्य से जुड़े लोग भी यात्रा करते हैं। ट्रेन परिचालन बंद होने का असर सीधे-सीधे लोगों के रोजी-रोजगार पर पड़ा है।
रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस का चांडिल में पुनः ठहराव शुरू करने का आग्रह
इस दौरान उन्होंने इसके अलावे श्री सेठ ने रेल मंत्री से को बताया कि रांची से हावड़ा जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का भी ठहराव कोरोना काल से पूर्व चांडिल रेलवे स्टेशन पर था। कोरोना संक्रमण के बाद इस ट्रेन का परिचालन तो शुरू हुआ परंतु चांडिल स्टेशन पर इसका ठहराव बंद कर दिया गया। चांडिल एक औद्योगिक और व्यवसायिक क्षेत्र है, इस दृष्टि से बड़ी संख्या में यहां के लोगों का आवागमन रांची व हावड़ा होता रहता है। इस इंटरसिटी ट्रेन का भी ठहराव यहां अति आवश्यक है। उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री मंत्री से आग्रह किया कि उपरोक्त दोनों बिंदुओं पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए पैसेंजर ट्रेन का परिचालन व इंटरसिटी ट्रेन का ठहराव के लिए निर्देश जारी किया जाए। ताकि आम जनता का आवागमन सुगम हो सके।