Sunday 23rd of February 2025 03:34:00 AM
HomeBreaking Newsगिरिडीह: अवैध माइका खदान के चाल धंसने से मां

गिरिडीह: अवैध माइका खदान के चाल धंसने से मां

वन विभाग मौन स्थानीय थाना पुलिस जुटी जांच में
वन विभाग मौन स्थानीय थाना पुलिस जुटी जांच में
  • भतगढ़वा में वन भूमि पर संचालित है
  • अवैध खदान में उत्खनन के दौरान हादसा हुआ है

गिरिडीह । जिले के गावां थाना क्षेत्र के भतगढ़वा में वन भूमि पर संचालित एक अवैध खदान में उत्खनन के दौरान हादसा हुआ है। इसमें उत्खनन में जुटी मां बेटी की मौत हो गई है। मृतका की पूरी तरह से पहचान नहीं हो पाई है।

बता दें कि यह अवैध खदान वन भूमि पर संचालित हो रहा था और यहां माइका और क्वार्टरज पत्थर की खुदाई हो रही शुक्रवार की शाम लगभग चार बजे खदान में मिट्टी धंसने से यह घटना हुई है। घटना के बाद खदान संचालक और इस धंधे से जुड़े लोगों द्वारा मामले को मैनेज किये जाने का प्रयास किया जा रहा है।

समाचार लिखे जाने तक मामले की सूचना पुलिस को नहीं मिली है। हालांकि अब तक शवों का अंतिम संस्कार नहीं हुआ है।

मामले को गंभीरता को लेकर गॉवा थाना प्रभारी ने बताया कि
गावां के भतगढ़वा में वन भूमि पर संचालित एक अवैध खदान में उत्खनन के दौरान हादसा हुआ है जिसमे मां बेटी की मौत हो गई है पुलिस अनुसंधान में जुटी है। दोषियो को चिन्हित कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments