मॉस्को: रूस ने 9 मई को होने वाले विक्ट्री डे समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया है, लेकिन नई दिल्ली की ओर से अभी कोई जवाब नहीं आया है, यह जानकारी क्रेमलिन के शीर्ष विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव ने गुरुवार (17 अप्रैल, 2025) को दी।
रूस हर साल 9 मई को द्वितीय विश्व युद्ध में नाजी जर्मनी पर जीत की वर्षगांठ मनाता है। इस बार समारोह की 80वीं वर्षगांठ है और रूस ने दोस्ताना देशों के चुनिंदा नेताओं को आमंत्रित किया है, जिनमें चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी शामिल हैं, जिन्होंने अपना निमंत्रण स्वीकार कर लिया है।
यूरी उशाकोव ने रूसी राज्य टीवी को बताया:
“प्रधानमंत्री को 9 मई के लिए निमंत्रण भेजा गया है, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला है।”
रूस-कतर शिखर सम्मेलन के दौरान संवाददाताओं से बात करते हुए उशाकोव ने यह भी कहा कि इस वर्ष भारत और रूस के बीच नियमित शिखर सम्मेलन के लिए रूस की भारत यात्रा की बारी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा को लेकर चर्चा जारी है।
गौरतलब है कि अक्टूबर 2000 में राष्ट्रपति पुतिन पहली बार भारत आए थे और तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ मिलकर रणनीतिक साझेदारी की घोषणा पर हस्ताक्षर किए थे। पिछले 25 वर्षों में यह साझेदारी एक “विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त” संबंध में बदल चुकी है।