Friday, March 29, 2024
HomeBreaking Newsविधानसभा सत्र का मॉनसून सत्र आज से शुरु, पहले ही दिन घमासान...

विधानसभा सत्र का मॉनसून सत्र आज से शुरु, पहले ही दिन घमासान की तैयारी

नियोजन नीति पर कांग्रेस-भाजपा के सुर एक जैसे क्यों ?
नियोजन नीति पर कांग्रेस-भाजपा के सुर एक जैसे क्यों ?

झारखण्ड विधानसभा का मॉनसून सत्र आज से शुरू हो रहा है । यह सत्र 9 सितंबर तक चलेगा। लेकिन सत्र शुरु होने से पहले ही पक्ष-विपक्ष में जिस तरह की कड़वाहट देखने को मिल रही है उससे सत्र के हंगामेदार होने की पूरी संभावना है।

बीजेपी ने किया स्पीकर के सर्वदलीय बैठक का बायकॉट

सदन के संचालन को लेकर स्पीकर रविंद्र नाथ महतो की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक बुलाई गई। जिसमें भाजपा को छोड़कर सभी दल के प्रतिनिधि शामिल हुए । विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि किसी कारण बस कोई प्रतिनिधि नहीं पहुंचे । मुख्य विपक्षी दल को छोड़कर बाकी सदस्य बैठक में शामिल हुए । सत्र संचालन को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मानसून सत्र का बेहतर तरीके से संचालन होगा ।

बैठक में बीजेपी का न आना दुर्भाग्यपूर्ण- सीएम

सदन को सुचारू रूप से चलाने को लेकर विधायक दल की बैठक के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि अभी मौजूदा सदन बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए सदन तो चलेगा । सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है । राज्य में खड़ी व्यवस्था को गति देने की रूप रेखा को सदन में रखा जाएगा और इस मुद्दे पर सदन के माध्यम से सुझाव भी मांगा जाएगा । बैठक में भाजपा के शामिल नहीं होने पर सीएम ने कहा कि विधानसभा से निमंत्रण गया होगा. ऐसे में अगर वो बैठक में शामिल नहीं होते है तो ये बीजेपी के लिए राजनीतिक विषय है ।

उठा जातिगत जनगणना का मामला

मानसून सत्र के लिए बुलाई गई बैठक में आजसूविधायक सुदेश महतो ने जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाया । इस दौरान उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना एक ज्वलंत विषय हैं । इसे विधानसभा पटल पर लाकर भारत सरकार को इंगित करना चाहिए ।

भाजपा उठाएगी कानून व्यवस्था और बेरोजगारी का मसला

भाजपा विधायक दल की बैठक में ये तय किया गया है कि विपक्षी दल राज्य में कानून व्यवस्था, आदिवासी और दलितों के खिलाफ अत्याचार और बेरोजगारी का मुद्दा उठाएंगे। भाजपा ने कहा कि रोजगार देने के मुद्दे पर सत्ता में आई हेमंत सरकार ने पिछले डेढ़ सालों में कितने लोगों को रोजगार दिया पहले वो बताए।

भाजपा उठाएगी कानून व्यवस्था और रोजगार का मुद्दा
भाजपा उठाएगी कानून व्यवस्था और रोजगार का मुद्दा

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments