देवघर एम्स का उद्घाटन राजनीतिक वजहों से टालने वाले केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन जी को प्रधानमंत्री मोदी ने खराब पर्फॉर्मेंस का हवाला देते हुए हटा दिया। बाबूलाल मरांडी जी से अनुरोध है कि वे देवघर एम्स और देवघर एयरपोर्ट पर ज्यादा न बोलें, कहीं उनको भी लेने के देने न पड़ जाएं । ये बातें झारखंड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने अपने वीडियो संदेश में कहा। सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जिस राज्य के लोगों ने 250 एकड़ जमीन एम्स के दिए दी, जिस राज्य ने लेबर दिया, अपने हिस्से का पैसा दिया, उसपर बाबूलाल जी आरोप लगा रहे हैं कि हम एम्स को शुरु नहीं होने दे रहे हैं। ऐसा कहते उन्हें लज्जा आनी चाहिए ।
हम तो एम्स में ओपीडी शुरु कराने के लिए हाइकोर्ट तक गए
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि 26 जून को ओपीडी का वर्चुअल उद्घाटन होना तय था । पर 24 जून को इस कार्यक्रम को कैंसिल करने की बात केंद्र सरकार ने कही । ऐसा केवल भाजपा नेताओं के अहम को संतुष्ट करने को किया गया है । राज्य सरकार का स्वास्थ्य विभाग लगातार केंद्र के संपर्क में रहा । 2-3 दफा उद्घाटन करने के लिये डेट तय किया गया, पर 26 जून को भी ऐसा नहीं किया गया । राज्य सरकार ने एम्स के निदेशक, रजिस्ट्रार को भी कई बार अपने स्तर से इस संबंध में कहा पर उसे अनसुना कर दिया गया । इन तथ्यों के बदले भाजपा नेता लोगों के बीच भ्रम फैलाने में लगे हैं ।
कुतुबमीनार से कूदने की बात करने वाले भाजपा की भाषा तो न बोलें
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बाबूलाल जी कहते थे कि कुतूबमीनार से कूद जाऊंगा लेकिन भाजपा में नहीं जाऊंगा । इसके बाद वो भाजपा में चले गए। लेकिन कम से कम वो भाजाप की तरह झारखंड विरोधी भाषा तो न बोलें ? बाबूलाल जी को झारखंड की जनता की भाषा बोलनी चाहिए । सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि एम्स ओपीडी का उद्घाटन झारखंड सरकार नहीं, बल्कि केन्द्र सरकार टाल रही है ।
बाबूलाल के बाद निशिकांत दूबे ने भी उठाए सवाल
निशिकांत दुबे औऱ बाबूलाल मरांडी सहित भाजपा नेता लगातार यह आरोप लगा रहे हैं कि देवघर में एम्स और एयरपोर्ट सेवा शुरू कराये जाने के मामले में राज्य सरकार जान बूझकर लापरवाही बरत रही । देवघर जिला प्रशासन सत्तारुढ़ राजनीतिक पार्टी की भांति इस मामले में सुस्ती से काम रहा है । सरकार के इशारे पर हो रही देरी से लोगों को एम्स, एयरपोर्ट का लाभ मिलने में विलंब हुआ है ।