प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा की है कि दिवाली तक देश के सभाी 80 करोड़ गरीबों को केन्द्र सरकार की तरफ से मुफ्त राशन दिया जाएगा । देश के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि महामारी के इस समय में, सरकार गरीब की हर जरूरत के साथ, उसका साथी बनकर खड़ी है। यानी नवंबर तक 80 करोड़ से अधिक देशवासियों को, हर महीने तय मात्रा में मुफ्त अनाज उपलब्ध होगा।
कोरोना की पहली लहर में भी केन्द्र सरकार ने दिया था राशन
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले साल जब कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगाना पड़ा था तो प्रधानमंत्री कल्याण अन्न योजना का तहते 8 महीने तक 80 करोड़ से अधिक देशवासियों को मुफ्त राशन की व्यवस्था की गई थी । पीएम ने जानकारी देते हुए कहा कि इस साल भी मई और जून के लिए इस योजना का विस्तार किया गया था । उन्होंने कि अब इसे दीपावली तक आगे बढाया जाएगा ।
किसी गरीब को भूखा न सोना पड़े
पीएम मोदी ने कहा कि महामारी के इस वक्त में सरकार हर गरीब के साथ उसका साथी बनकर खड़ी है । उन्होंने कहा कि नवबंर तक 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को तय मात्रा में मुफ्त अनाज मिलेगा । उन्होंने कहा कि इसका मकसद ये है कि किसी भी गरीब को भूखा न सोना पड़े ।