रांची। इजरायली कंपनी पेगासस द्वारा देश के बड़े सुरक्षा अधिकारियों, मंत्रियों, सैना के बड़े अफसरों, विपक्षी नेताओं और पत्रकारों के फोन टैपिंग से देश की सुरक्षा को एक गंभीर संकट खड़ा हो गया है। मोदी सरकार से देश की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा को गंभीर खतरा है। मोदी-अमित शाह की जोड़ी सत्ता में बने रहने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है । ये बातें झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरावं ने संवाददाता सम्मेलन में कही।
रामेश्वर उरावं ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा को समाप्त करना है । यह मौलिक अधिकारों और संवैधानिक कर्तव्यों का दिन-दहाडे हत्या है। जिस प्रकार केन्द्रीय मंत्री, सुरक्षा बलों के वर्तमान एवं पूर्व प्रमुख विपक्ष, पत्रकार, मीडिया प्रबंधकों, सहित कांग्रेस नेता राहुल गांधी के फोन हैक होने की जानकारी सामने आयी है, इससे ऐसा प्रतीत होता है कि मोदी सरकार किस प्रकार निजता का हनन कर रही है। बेशक यह देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के बिना सहमति से नहीं हो सकता है। इसलिए इनकी भूमिका का पूर्ण जांच की जानी चाहिए । देश की जनता यह भी जानना चाहती है कि भारत सरकार इस अवैध स्पाईवेयर को कितने हजार करोड रूपये खर्च करके खरीदा।
उन्होंने कहा कि हर उस मुद्दे जो राष्ट्रीय सुरक्षा से जुडा हो मोदी सरकार और उसके मंत्री देश की आवाम को गुमराह करते रहे हैं। आज भी नये आईटी मंत्रियों में संसद को गुमराह करने की कोशिश की, जो देश हित में गलत है। देश की आवाम को यह भी जानना जरूरी है कि मोदी सरकार अपने नागरिकों और राजनीतिक नेताओं की जासूसी क्यों करा रही थी? 2019 के आमचुनावों के पहले और उसके दौरान और उसके बाद भी।
संवाददाता सम्मेलन में मुख्य रूप से प्रदेश कंाग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर, केशव महतो कमलेश, मानस सिन्हा, प्रवक्ता शमशेर आलम, राकेश सिन्हा, संगठन प्रभारी रविन्द्र सिंह, अमूल्य नीरज खलखो उपस्थित थे।