मोदी मंत्रिमंडल विस्तार में करीब 22 नए मंत्री शामिल किए जा सकते हैं और कुछ पुराने मंत्रियों की छुट्टी भी हो सकती है। कुछ मंत्रियों को संगठन में भी भेजा जा सकता है। कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश से एक ब्राह्मण और एक दलित मंत्री बनाए जाएंगे। वहीं बिहार से सुशील मोदी को मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है ।
जेडीयू कोटे से आरसीपी सिंह और पशुपतिनाथ पारस को जगह
सहयोगी दलों में अपना दल की अनुप्रिया पटेल, जनता दल (यू) के आरसीपी सिंह और लोजपा पारस गुट के पशुपति पारस के नाम की भी चर्चा हो रही है। मध्य प्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी मंत्री बनाया जा सकता है। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को देखते हुए वहां से तीन-चार मंत्री बन सकते हैं, जिनमें एक ब्राह्मण औ एक दलित मंत्री होंगे । ब्राह्मण मंत्री में रमापति राम त्रिपाठी या रीता बहुगुणा जोशी को नाम लिया जा रहा है, जबकि दलित चेहरे के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री रामशंकर कठेरिया का नाम लिया जा रहा है।