अलकायदा इन इंडियन सब कॉटिनेंट के मॉडयूल से जुड़े केस में ईडी की इंट्री, कांग्रेस नेता बबलू खान से पूछताछ
रांची। अलकायदा इन इंडियन सब कॉटिनेंट (एआईएससी) के मॉडयूल से जुड़े एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपनी एंट्री कर दी है। ईडी की जांच अब इस बात पर केंद्रित है कि क्या रांची में जमीन घोटाले के आरोपियों का पैसा एआईएससी के लिए फंडिंग में लगाया गया है या नहीं।
इस केस की जांच के तहत, ईडी ने सोमवार को बरियातू निवासी और डॉ. इश्तियाक अहमद के करीबी सहयोगी बबलू खान को पूछताछ के लिए तलब किया। बबलू खान कांग्रेस के नेता और लेक व्यू अस्पताल के संचालक हैं। ईडी ने बबलू खान से ऑफिस में विस्तृत पूछताछ की, जिसमें उनके और डॉ. इश्तियाक के बीच संभावित कनेक्शंस पर ध्यान केंद्रित किया गया।
पिछले दिन, झारखंड एटीएस और दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने संदिग्ध डॉ. इश्तियाक अहमद को गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान डॉ. इश्तियाक और बबलू खान के बीच करीबी संबंधों की जानकारी सामने आई, जिसके चलते बबलू खान को पूछताछ के लिए बुलाया गया था।
रांची में सेना की जमीन और बड़गाई अंचल से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ जमीन के फर्जी पेपर बनाकर मनी लांड्रिंग करने के आरोप में कुछ जालसाज, जैसे अफसर अली और तल्हा खान, पहले से ही जेल में बंद हैं। इस मामले में ईडी की जांच जारी है और कई हैरान करने वाले दस्तावेज भी खंगाले जाने की चर्चा है।
ईडी की जांच से उम्मीद है कि इस स्कैम की गहराई और इसकी अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन की परतें खुलेंगी।