Sunday 9th of November 2025 10:44:16 PM
HomeBreaking Newsरांची: सागर राम हत्याकांड के आरोपी के घर भीड़ का हमला

रांची: सागर राम हत्याकांड के आरोपी के घर भीड़ का हमला

आरोपी के घर जमकर हुई तोड़फोड़
आरोपी के घर जमकर हुई तोड़फोड़

रांची: शहर के नामकुम थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम हुए सागर राम हत्याकांड के आरोपी के घर पर रविवार को भीड़ ने हमला बोल दिया. इस दौरान भीड़ ने आरोपी के घर में जमकर तोड़फोड़ की. मामले की जानकारी मिलने पर नामकुम पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से भीड़ को खदेड़ा ।

शव यात्रा से पहले आरोपी के घर पर हमला
शनिवार की शाम सागर राम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पोस्टमार्टम के बाद रविवार को सागर का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया था. रविवार की दोपहर जब अंतिम संस्कार के लिए उसका शव शमशान ले जाया जा रहा था, उसी दौरान भीड़ आक्रोशित हो गई और भीड़ ने आरोपी आकाश और सुट्टू साहू घर पर हमला बोल दिया. आक्रोशित भीड़ ने आरोपी के घर में जमकर तोड़फोड़ की. इस दौरान बाहर रखे कार, घर के अंदर के सामान, टीवी, फ्रिज सब भीड़ के द्वारा तोड़ दिए गए. आरोपी के परिजनों ने किसी तरह घर से भाग कर अपनी जान बचाई.

क्या है पूरा मामला ?
शनिवार की शाम जमीन कारोबारी सुट्टू साहू के घर में बैठकर सिट्टू साव, सागर राम, मदन यादव, आकाश साव और दिवेश सोनी शराब पी रहे थे. इसी दौरान जमीन के पैसे की लेन-देन को लेकर आपस में आकाश और सागर का विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर आकाश साहू ने सुट्टू साहू की पिस्टल निकालकर सागर को गोली मार दी. गोली लगने के बाद आनन फानन में सभी सगर को इलाज के लिए रिम्स ले गए, जहां इलाज के दौरान सागर की मौत हो गई. जबकि सागर के दोस्त उसे रिम्स में भर्ती कराकर फरार हो गए. बाद में बरियातू थाना ने चुटिया थाना को सूचना दी, जिसके बाद नामकुम पुलिस को जानकारी दी गई.

आरोपी गिरफ्तार 
हालांकि पुलिस ने हत्या के आरोपी आकाश को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से हत्या में प्रयोग किए गए पिस्टल को भी बरामद कर लिया गया है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments