Sunday 14th of September 2025 07:34:03 AM
HomeBreaking Newsनगड़ी के एडचेरो पंचायत में मनरेगा घोटाला, जांच की मांग

नगड़ी के एडचेरो पंचायत में मनरेगा घोटाला, जांच की मांग

राष्ट्रीय आदिवासी मंच के सदस्यों ने मनरेगा घोटाले की जांच की मांग की

पिस्कानगड़ी । राष्ट्रीय आदिवासी मंच के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बलवंत तिर्की और कार्यकारी अध्यक्ष सन्नी टोप्पो के नेतृत्व में नगड़ी बीडियों की अनुपस्थिति में नगड़ी अंचलाधिकारी संतोष कुमार शुक्ला को एड़चोरो पंचायत में मनरेगा में हो रहे गड़बड़ी की जांच करने के संबध में ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया है कि एड़चोरो पंचायत में ऐसे दर्जनों गरीब असहाय लोग हैं जो मनरेगा में कभी मजदुरी भी नही किए और उनके नाम से पैसा निकासी किया जा रहा है ।इस तरह का अब तक लाखों रूपया का घोटाला किया जा चुका है साथ ही कहा गया है कि मनरेगा कार्य सहित कर्ई योजनाओं के नाम पर लाखों रुपया का बंदरबांट एड़चोरो पंचायत में हुई है । इसका जांच होनी चाहिए जिसका हम घोर विरोध करते है ।

लोगों ने रांची उपायुक्त सहित स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से शीघ्र जांच की मांग की है ।मौके पर वार्ड सदस्य सुनीता तिर्की , लक्ष्मी देवी, रूपू देवी ,इतवारी तिर्की , फागन देवी ,किरण देवी, सरोजिनी कच्छप, राम प्रताप ठाकुर, दिनेश हजाम ,विष्णु लोहरा, निर्मल लोहरा, सुधाकर लोहरा ,अभिषेक तिर्की, पवन साहू ,निरंजन हजाम, सुधांशु महली, सोनू लोहरा ,अभिषेक साहू ,शीतल साहू ,शिवधन लोहरा, तेज नारायण हजाम,निरज मिंज सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon