Friday 22nd of November 2024 02:37:33 AM
HomeLatest Newsविधानसभा क्षेत्र के कई सड़को के निर्माण को लेकर सीएम से मिले...

विधानसभा क्षेत्र के कई सड़को के निर्माण को लेकर सीएम से मिले विधायक

सीएम को मांग पत्र सौपते हुए विधायक सविता महतो

सरायकेला: ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र से झामुमों विधायक सविता महतो ने शुक्रवार को रांची स्थित प्रोजेक्ट भवन में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर उन्होंने ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के महत्वपूर्ण सड़क एवं पुल पुलिया निर्माण करने का आग्रह किया। इस दौरान विधायक ने मुख्यमंत्री से बरसात को देखते हुए अविलंब एनएच 33 रांगामाटी से टीकर एवं ईचागढ़ के पुराना पातकुम से डुमटांड़ भाया लेपाटांड़ को अभिलंब निर्माण कराने का मांग किया। इस दौरान विधायक ने मुख्यमंत्री से कहा उक्त दोनों सड़क बरसात होने के कारण काफी जर्जर अवस्था में है, जिससे लोगों का आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसे जल्द निर्माण करने का आग्रह किया। इसी क्रम में विधायक ने ईचागढ़ विधानसभा के और प्रमुख सड़क ईचागढ़ प्रखंड के एनएच 33 से राड़गांव से देवलटांड़ होते हुए चिपडी से चुनीडीह, लावा तक करीब 15 किलोमीटर, पातकुम से ईचागढ़ होते हुए पाटपुर नहर से डुमटांड मोड़ होते हुए चुनीडीह लावा तक करीब 15 किलोमीटर, पामीया टोला डुमटांड से नहर होते हुए दुलमीडीह तक करीब 10 किलोमीटर, ईचागढ़ से पुरानडीह, काड़कीडीह होते हुए कुकूडु मुख्य पथ तक करीब 20 किलोमीटर, चांडिल प्रखंड अन्तर्गत डुबुडीह से बारुडीह होते हुए डुमरीटोला से भुचुंगडीह तक करीब 5 किलोमीटर, आगस्यिा मोड़ से जिलिंगआदर गांव तक भाया देवालटांड होते हुए करीब 5 किलोमीटर, नीमडीह प्रखंड के रामनगर गांव से लावा रेलवे लाईन पुल तक करीब 5 किलोमीटर सड़क निर्माण करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने विधायक को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही सभी सड़को का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments