Monday 15th of September 2025 03:09:11 PM
HomeBreaking Newsविधायक और वरीय पुलिस अधिकारी अंदर कर रहे थे बात, इस बीच...

विधायक और वरीय पुलिस अधिकारी अंदर कर रहे थे बात, इस बीच थाने से जब्त ट्रैक्टर ले भागे चालक

कटकमदाग थाने में मची अफरातफरी, नहीं भाग सका एक ट्रैक्टर
कटकमदाग थाने में मची अफरातफरी, नहीं भाग सका एक ट्रैक्टर
उज्ज्वल दुनिया संवाददाता/ अजय निराला
हजारीबाग। जिले की कटकमदाग पुलिस ने सोमवार की देर रात एसआई विपिन कुमार यादव के नेतृत्व में बड़कागांव से आ रहे अवैध बालू लदे आठ ट्रैक्टर को जब्त किया। ऐसा आरोप है कि मंगलवार की सुबह बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद कटकमदाग थाना पहुंचीं। उन्होंने वहां की पुलिस पर ट्रैक्टर चालकों से अवैध तरीके से पैसे वसूलने का आरोप लगाते हुए थाने में लगे ट्रैक्टर ले जाने की बात कही। उनके कहते ही ट्रैक्टर चालक थाना परिसर से ट्रैक्टर ले जाने लगे। इसी दौरान पुलिस ने लोगों को खदेड़ना शुरू कर दिया। इस दौरान अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान पत्थरबाजी होने की भी सूचना है। हालांकि किसी को चोटिल होने की बात सामने नहीं आयी है।
अफरा-तफरी के बीच सात चालक जब्त ट्रैक्टर लेकर फरार
अफरा-तफरी के माहौल में सात ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए। उस दौरान विधायक थाने में ही डटी रहीं। पुलिस विभाग के वरीय पदाधिकारियों की घटना की सूचना मिलते ही बड़कागांव डीएसपी, सदर सीसीआर डीएसपी, कटकमदाग बीडीओ, सीओ, इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी की उपस्थिति में थाना परिसर में  समझौता वार्ता शुरू हुई। पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त होने की बात स्वीकार की है। इस मामले में कटकमदाग थाने में कांड संख्या 95/21 दिनांक 29 जून 21 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। थाना प्रभारी विपिन कुमार यादव ने बताया कि आठ ट्रैक्टर मालिकों और चालकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद की मौजूदगी में अवैध बालू लदे सात ट्रैक्टरों को संबंधित चालक थाना परिसर से लेकर भाग गए।
सभी के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई, कानून से बड़ा कोई नहीं- एसडीपीओ
सभी के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई, कानून से बड़ा कोई नहीं- एसडीपीओ
बोले डीएसपी-कानून कर रही कार्रवाई, जल्द सभी फरार संचालक होंगे गिरफ्तार
एक ट्रैक्टर चालक पिछड़ गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबंध में बड़कागांव के एसडीपीओ मो. नेहालुद्दीन ने कहा कि जो भी मामला है, उसकी जांच की जा रही है। वरीय पदाधिकारियों के संज्ञान में पूरा मामला है। जल्द ही फरार ट्रैक्टर संचालक गिरफ्तार किए जाएंगे।
घटना की निष्पक्ष जांच हो- विधायक
इधर बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि थाने से पुलिस के सामने ट्रैक्टर लेकर कोई नहीं भाग सकता। ये पूरी कहानी ही मनगठंत और झूठी है। हालांकि विधायक ने माना कि वो थाने में अंदर वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ बात कर रही थी, इस बीच बाहर क्या हुआ इसकी जानकारी इन्हें नहीं है। जब बाहर शोर-शराबा सुनकर वे बाहर आईं तो पुलिस वाले एक ट्रैक्टर जो भागने का प्रयास कर रहा था, उसे दोबारा जब्त कर ला रहे थे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon