साहिबगंज: श्रीरामनवमी पर विंदुधाम में नवनिर्मित श्रीराम दरबार में आयोजित भंडारा में विधायक अनंत ओझा सोमवार को सम्मलित हुए. इस दौरान विधायक ओझा का अभिनंदन प्रसिद्ध समाजसेवी बोहरा परिवार के स्मृति शेष बिजय शंकर बोहरा के संकल्प को पूर्ण करने वाले उनके पुत्र राजीव विजय शंकर बोहरा ने किया. इस नवनिर्मित दरबार की प्रमुखता यह है कि रामायण के मुख्य चित्रण को दिवारों पर उकेरा गया है. इस मौके पर पूर्व विधायक अनंत ओझा ने विंदुवासनी मंदिर में पूजा अर्चना कर संतो का आशीष लिया.