मेदिनीनगर (उज्ज्वल दुनिया)ः शहर के पुलिस लाइन रोड स्थित द अर्बन रेस्टोरेंट का उद्घाटन स्थानीय विधायक आलोक चैरसिया ने फीता काटकर किया। मौके पर विधायक श्री चैरसिया ने कहा कि आधुनिकता के साथ सुविधाओं को ध्यान में रखकर रेस्टोरेंट का डिजाइन तैयार किया गया है, जो ट्रेंडी के अनुसार लोगों को काफी सुविधाएं मिल सकेगी और मनपसंद लाइव म्यूजिक का भी लुत्फ शहरवासी ले पाएंगे। मौके पर सुर संगम कला केंद्र के कलाकारों ने ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन, चंदन सा बदन आदि भजन व गजल से लोगों का मन मोह लिया। रेस्टोरेंट के प्रोपराइटर श्रीकांत कुमार ने बताया कि वातानुकूलित रेस्टोरेंट में ग्राहकों के लिए दक्षिण भारतीय के अलावा चाइनीज व्यंजन व कई प्रकार के लजीज व्यंजनो के साथ-साथ लाइव म्यूजिक, कैफेटेरिया व लाउंज की सुविधाएं लोगों के लिए उपलब्ध कराई गई है। यह शहर के लिए एक अनोखा व आकर्षण का केंद्र होगा। उन्होंने यह भी बताया कि हमारी प्राथमिकता सदैव उत्तम व बेहतरीन लजीज व्यंजनो का सेवा देना है। रेस्टोरेंट के प्रबंधक सुरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि इस रेस्टोरेंट का मेनू प्रत्येक वर्ग को ध्यान में रखकर बनाया गया है और ग्राहकों के लिए बर्थडे पार्टी, किट्टी पार्टी, मीटिंग कॉन्फ्रेंस आदि शुभ अवसर पर बुकिंग की व्यवस्था भी उपलब्ध है। मौके पर उपमहापौर मंगल सिंह, फूड इंस्पेक्टर मनोज कुमार, मनोज सिंह, अविनाश वर्मा,लवली गुप्ता,अविनाश देव व विनोद उदयपुरी,निशांत सिन्हा, यशवंत, संदीप गुप्ता, आमिर, प्रदीप, नीलेश मिश्रा आदि उपस्थित थे।
लाइव म्यूजिक रेस्टोरेंट दी अर्बन का विधायक आलोक चैरसिया ने किया उद्घाटन
RELATED ARTICLES