Monday 10th of November 2025 12:16:59 AM
HomeBreaking Newsधनबादः मिस इंडिया ने ससुरालवालों पर लगाया शारीरिक शोषण का आरोप, राज...

धनबादः मिस इंडिया ने ससुरालवालों पर लगाया शारीरिक शोषण का आरोप, राज कुंद्रा के पोर्न मूवी मे कर चुकी है काम

कतरास में की प्रेस कॉन्फ्रेंस करती प्रियंका उर्फ परी
कतरास में की प्रेस कॉन्फ्रेंस करती प्रियंका उर्फ परी
कतरास। कतरास लिलोरी स्थान मंदिर प्रांगण स्थित लक्ष्मण धर्मशाला में मिस इंडिया यूनिवर्स प्रियंका कुमारी उर्फ परी पासवान ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते अपने पति और ससुराल वालों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रियंका ने मीडिया को बताया कि उनके पति और सास-ससुर मेरे चरित्र को लेकर अनापःशनाप बातें करते हैं। उन्होने यह भी कहा कि उनके पति के परिजनों ने दुर्गा कॉलोनी में शनिवार को प्रेस वार्ता कर उनके चरित्र पर कई गंभीर आरोप लयाये है जिससे उन्हें स्वभिमान को ठेस पहुंचा है।
शादी के पहले मेरी बेटी को लेकर फैलाया झूठ
परी ने कहा कि उनके पति के परिजनों ने उनपर गंभीर आरोप लगाया कि शादी से पहले उनकी एक बेटी भी थी, जिसकी जानकारी उनके परिजनों को नहीं थी जो कि सरासर गलत है । शादी से पहले मैं कई बार बच्ची को लेकर कई बार नीरज पासवान के घर आती-जाती थी।जिसका फोटो और वीडियो मेरे पास मौजूद है। साथ ही मेरे पति के परिजनों द्वारा प्रेस वार्ता में बताया कि मैंने पहले भी शादी की है तो मैंने मैं बताना चाहती हूं कि तलाक  लेने के बाद ही मैंने नीरज से पहले कतरास के शिव मंदिर व बाद में 26 मई को गुमला के जगरनाथ मंदिर में दोबारा शादी की थी। सभी की रजामंदी भी थी।
मेरे पति के पास कुछ नहीं था, मैंने उसे अंडर गारमेंट तक खरीद कर दिया
प्रियंका उर्फ परी ने बताया कि उसके नाना के घर भी कई बार आना जाना हुआ था । वे लोग मेरी आरती उतारकर मेरा स्वागत करते थे ।  मेरे पति के पास उस वक्त कुछ था ही नही । मैने उसे अंडर गारमेंट तक खरीदकर दिया था। मेरे पिता भी पुलिस विभाग सेवानिवृत्त हुये थे, तो मेरे ससुराल वाले मुझसे 5 लाख दहेज की मांग की तो मैंने तंग आकर कतरास थाना में मामला दर्ज करायी थी।जिसमे नीरज जेल में है बाकी आरोपी बाहर हैं।
राज कुंद्रा के पोर्न मूवी में काम करने पर परी ने क्या कहा
परी ने कहा कि जहां तक राज कुंद्रा के प्रोडक्शन में पोर्न मूवी का सवाल है तो मैं एक मॉडल हूं और मॉडल  होने के नाते मैं वहां काम खोजने गई थी, जहां मुझे कोल्ड ड्रिंक्स में नशा खिलाकर मेरे साथ गलत हरकत का वीडियो बनाया गया। जब इसकी मुझे जानकारी हुई तो मैंने मालवणी थाने मुंबई पुलिस में अलीशा व मुलु खान के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। जिसका कॉपी मेरे पास मौजूद है। मेरा चयन मिसेज़ इंडिया इंटरनेशनल 2021 में  चयन हुआ, जिसके लिये अगले माह मुझे मैं दुबई जाना है। साथ ही ससुराल द्वारा लगाए सारे आरोपो को मनगढंत बतायी।
कोल्ड ड्रिंक्स में नशा खिलाकर मेरे साथ गलत हरकत का वीडियो बनाया
कोल्ड ड्रिंक्स में नशा खिलाकर मेरे साथ गलत हरकत का वीडियो बनाया
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments