minor wanted to sell kidney: मां के इलाज के लिए नहीं थे पैसे तो किडनी बेचने अस्पताल पहुंच गया नाबालिग बेटा | Ujjwal Duniya

minor wanted to sell kidney :रांची: मेरी मां बीमार है, इलाज के पैसे नहीं है, किसी को किडनी चाहिए तो बोलो — यह रोता बिलखता स्वर एक बेबस बच्चे का है जो अपनी मां के इलाज के लिए किडनी बेचने के लिए (minor wanted to sell kidney)शहर के एक निजी अस्पताल पहुंच गया . बिहार के गया का रहने वाला नाबालिग बच्चा दीपांशु के पिता की मौत के बाद घर में कमाने वाला कोई नहीं था, इसलिए काफी कोशिश के बाद भी जब वह मां के इलाज के लिए पैसा नहीं जुटा पाया तो कोई विकल्प न देख वह किडनी बेचने रांची के एक निजी अस्पताल जा पहुंचा।(minor wanted to sell kidney)

“किसे किडनी की जरूरत है…” पूछता रहा

(minor wanted to sell kidney)अस्पताल में पहुँच वह लोगों से पता करता रहा कि किसे किडनी की जरूरत है, वहां मौजूद कुछ लोगों को जब इसकी जानकारी लगी, तो उन्होंने उसे समझाया, साथ ही बताया कि किडनी बेचना गैरकानूनी है. इस पर दीपांशु ने कहा कि उसे मां के इलाज के लिए पैसे की बहुत जरूरत है. फिर लोगों ने रिम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग के डॉ. विकास कुमार से संपर्क किया.

अस्पताल में डॉक्टरों ने उसकी मां को स्वस्थ कर देने का भरोसा दिलाया और उसकी मां को रांची लाने को कहा. रिम्स के न्यूरो सर्जरी के सीनियर रेजिडेंट डॉ विकास और उनके सहयोगियों ने दीपांशु को उसकी माँ का इलाज करवाने और इसका सारा खर्च वहन करने का आश्वासन दिया. दीपांशु ने बताया कि मां का पैर टूट गया और इलाज कराने के पैसे नहीं

Generated by Feedzy
%d bloggers like this: