Saturday 12th of April 2025 01:11:37 PM
HomeBreaking Newsमंत्री बन्ना गुप्ता ने नोवामुंड़ी, झींकपानी एवं सरायकेला में एसएफसीआई के खाद्य...

मंत्री बन्ना गुप्ता ने नोवामुंड़ी, झींकपानी एवं सरायकेला में एसएफसीआई के खाद्य गोदाम में किया औचक निरीक्षण

मंत्री बन्ना गुप्ता ने नोवामुंड़ी, झींकपानी एवं सरायकेला में एसएफसीआई के खाद्य गोदाम में किया औचक निरीक्षण

गुवा: खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता ने बृहस्पतिवार को सरायकेला-खरसावां तथा पश्चिमी सिंहभूम जिले में स्थित तीन एसएफसीआई गोदामों का निरीक्षण किया. सबसे पहले सरायकेला प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित गोदाम का निरीक्षण किया. जहां अजब-गजब गड़बड़ियां मिलीं. चावल, गेहूं, चीनी, चना दाल के स्टॉक की जांच दौरान कोई खाद्यान्न स्टॉक से काफी कम तो कई स्टॉक से ज्यादा मिला. यहीं नहीं सबसे चौकाने वाली बात यह सामने आयी कि उक्त गोदाम से 14 मई को एक वाहन (संख्या- बीआर16/0975) खाद्यान्न लेकर एक दिन में सरायकेला, गम्हरिया तथा ईचागढ़ चार-चार बार गया तथा वापस गोदाम आया. मामला अजीब लगने पर मंत्री का माथा ठनका.उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को उक्त वाहन तथा उसके चालक का पता लगाने का निर्देश दिया. साथ ही उक्त वाहन कौन सा है, डिस्पैच चालान के अनुसार उक्त वाहन में कितना खाद्यान्न लोड किया गया था. सरायकेला गोदाम से सरायकेला, गम्हरिया तथा ईचागढ़ में किए गए डीएसडी (डोर स्टेप डिलीवरी) की दूरी का पता लगाने के साथ रिपोर्ट समर्पित करने के लिए कहा. मंत्री ने जब स्टॉक रजिस्टर की जांच की तो उसमें गड़बड़ियां मिलीं. चीनी 245 बोरा की जगह 158 बोरा मिला. इसी तरह गेहूं भी 2200 की जगह 189 बोरा कम मिला. जबकि चावल का स्टॉक मात्रा से 3382 बोरा ज्यादा पाया गया. इसी तरह चना दाल भी 96 की जगह 181 बैग पाया गया. इस अनियमितता पर मंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगायी तथा कहा कि गड़बड़ी साबित होने पर सभी जेल भेजे जाएंगे. उन्होंने मामले की जांच कर रिपोर्ट समर्पित करने के लिए कहा.सरायकेला गोदाम का निरीक्षण पूरा करने के बाद मंत्री पश्चिमी सिंहभूम जिले में स्थित नोवामुंडी गोदाम पहुंचे. वहां खुले में सड़ा हुआ नमक देखकर मंत्री भड़क गए. उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को जमकर फटकारा. बताया जाता है कि वहां भी स्टॉक का मिलान किया गया. जिसमें खाद्यान्न में हेरफेर सामने आयी. इसी तरह की गड़बड़ी झींकपानी गोदाम में भी मिली. मंत्री ने मौके से विभागीय उच्चाधिकारियों को दोषियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments