धनबाद: जिले के चिरकुंडा एरिया स्थित डुमरीजोड़ में खदान के धस गया. इस दुर्घटना में बड़ी संख्या में लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. सभी पीड़ित पश्चिम बंगाल क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे है. इस हादसे के बाद दो पोकलेन मौके पर पहुंच कर दबे लोगों को निकालने में जुटी है. बताया गया कि BCCL के अस्थायी रूप से बंद खनन क्षेत्र में यह हादसा हुआ है.
घटना के संबंध में बताया गया कि सुबह करीब 8.30 बजे डुमरीजोड़ के पास सड़क धंस गयी. इसके कुछ देर बाद खदान भी धंस गयी. इस खदान के धंसते ही अवैध उत्खनन में लगे लोग इसमें फंस गये. करीब 70 लोगों के फंसे होने की आशंका जतायी जा रही है.