कांग्रेस में आखिर चल क्या रहा है? जितिन प्रसाद के कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने के बाद अब राहुल गांधी ब्रिगेड के एक और भरोसेमंद नेता मिलिंद देवड़ा ने गुजरात सरकार की तारीफ़ कर बगावत के संकेत दे रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की युवा ब्रिगेड के ज्योतिरादित्य सिंधिया और उसके बाद जितिन प्रसाद भाजपा में शामिल हो चुके हैं। वहीं, सचिन पायलट और मिलिंद देवड़ा के बारे में चर्चा है कि वे कांग्रेस से नाराज हैं।
मिलिंद देवड़ा ने क्यों की गुजरात सरकार की तारीफ़ ?
कोरोना महामारी की वजह से पिछले एक साल से गुजरात में होटल इंडस्ट्री, रेस्टोरेंट, रिजार्ट और वॉटर पार्क बुरी तरह प्रभावित होने के कारण आर्थिक नुकसान को देखते हुए मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने एक साल का प्रॉपर्टी टैक्स और बिजली बिल माफ करने का फैसला किया है।
देवड़ा ने ट्वीट किया है कि ‘गुजरात सरकार ने स्वागतयोग्य कदम उठाया है जो दूसरे राज्यों के लिए अनुकरणीय है। यदि हम भारत के Hospitality Sector में और नौकरियों को रोकना चाहते हैं तो सभी राज्यों को तत्काल हस्तक्षेप करना चाहिए।’
कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर भी साधा निशाना
मिलिंद देवड़ा ने जितिन प्रसाद के भाजपा में शामिल होने पर ट्वीट कर कांग्रेस के मौजूदा नेतृत्व पर एक तरह से सवाल उठाया। उन्होंने लिखा, मेरा मानना है कि कांग्रेस को अपनी पुरानी स्थिति पाने के लिए प्रयास करना चाहिए। देश की बड़ी पार्टी के तौर पर वह यह कर सकती है और करना ही चाहिए। हमारे पास अब भी ऐसे नेता हैं जिन्हें अगर सशक्त किया जाए और बेहतरीन ढंग से इस्तेमाल किया जाए तो वे नतीजे दे सकते हैं। मैं सिर्फ यह चाहता हूं कि काश ! मेरे कई मित्रों, सम्मानित साथियों और मूल्यवान सहयोगियों ने हमारा साथ नहीं छोड़ा होता।