Thursday 3rd of April 2025 01:29:05 PM
HomeBreaking Newsडिहारी पेट्रोल पंप के पास माइक्रो फाइनेंस कर्मी के साथ छिनतई: तीन...

डिहारी पेट्रोल पंप के पास माइक्रो फाइनेंस कर्मी के साथ छिनतई: तीन गिरफ्तार, दो नाबालिग निरुद्ध

डिहारी पेट्रोल पंप के पास माइक्रो फाइनेंस कर्मी के साथ छिनतई: तीन गिरफ्तार, दो नाबालिग निरुद्ध

साहिबगंज: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हाजीपुर पेट्रोल पंप से थोड़ी दूर ब्रह्म स्थान के पास गुरुवार को आरोहण माइक्रो फाइनेंस कंपनी के फील्ड ऑफिसर हिमांशु कुमार के साथ चार अज्ञात लोगों ने हथियार के बल पर छिनतई की। इस घटना में फील्ड ऑफिसर से 45,950 रुपए सहित अन्य सामान लूटे गए।

हिमांशु कुमार, जो रामपुर थाना नाथनगर जिला भागलपुर के निवासी हैं और वर्तमान में जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के पोखरिया पूर्वी फाटक में कार्यरत हैं, ने डायल 112 और मुफस्सिल थाना प्रभारी को इस घटना की सूचना दी। इसके बाद पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू की।

घटना के 24 घंटे के भीतर, मुफस्सिल थाना प्रभारी शशि सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस छिनतई मामले में शामिल तीन आरोपियों—मनीष यादव (19 वर्ष), अमन यादव (19 वर्ष), और उत्तम कुमार यादव (20 वर्ष)—को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा, दो नाबालिगों को भी निरुद्ध किया गया है।

पुलिस ने छिनतई किए गए 45,950 रुपए में से 34,130 रुपए, एमरोन कंपनी का पावर बैंक, सफेद रंग का डाटा केबल, कलेक्शन चार्ट और एक देशी कट्टा भी बरामद किया।

इस मामले की जानकारी देते हुए, मुख्यालय डीएसपी ने शुक्रवार की देर शाम को पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में एक प्रेसवार्ता आयोजित की। इस छापेमारी अभियान में मुफस्सिल थाना प्रभारी शशि सिंह, एसआई ब्रजेश कुमार, एएसआई बृजनंदन चौधरी, अनिल दुबे और अन्य पुलिस जवान शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments