दुमका: उपायुक्त की अध्यक्षता समाहरणालय सभागार में धान अधिप्राप्ति से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उपायुक्त द्वारा मुख्य सचिव की अध्यक्षता में स्टीयरिंग कमिटी की बैठक में लिए गए निर्णय से राइस मिल मालिकों को अवगत कराया गया. आपको बता दे कि मुख्य सचिव ने सभी मिलरों को अनिवार्य रूप से ब्लेंडिंग मशीन का अधिष्ठापन अपने-अपने राइस मिल में करने का आदेश दिया गया है.
इसके उपरांत उपायुक्त द्वारा सीएमआर की समीक्षा की गई. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि दुमका जिला में लक्ष्य एक लाख 40 हजार के विरुद्ध 1लाख 44 हजार 916 क्विंटल का खरीद हो गया है जो 103.54% है.बैठक में उपायुक्त ने सभी मिलरों को सीएमआर जमा करने में तेजी लाने का निर्देश दिया.
इसके साथ ही मिल मालिकों द्वारा वर्ष 2020-21 के ट्रांसपोर्टेशन और मिलिंग का पैसा बकाया रहने की जानकारी उपायुक्त को दी गई. जिसपर उपायुक्त द्वारा जल्द से जल्द कार्रवाई का आश्वाशन दिया गया.
बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सभी एमओ,बीसीओ उपस्थित रहे.