रांची: बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के दिन आजसू पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो की अध्यक्षता में बैठक हरमू स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित की गई. बैठक में मुख्य रूप से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर आयोजित जेल भरो आंदोलन की तैयारी की समीक्षा की गई. इसके साथ ही पंचायत चुनाव को लेकर सभी पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया जाएगा.
आपको बता दे कि आजसू पार्टी सात मांगों को लेकर जेल भरो आंदोलन कर रही है, जिसमें मुख्य रूप से खतियान आधारित स्थानीय और नियोजन नीति लागू करने, पिछड़ों को आबादी अनुसार आरक्षण सुनिश्चित करने और जातीय जनगणना सुनिश्चित करने समेत अन्य मांग शामिल है.