चिरकुंडा में मासस का मिलन समारोह आयोजित, दर्जनों लोग हुए पार्टी में शामिल
एग्यारकुंड। चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र के गांजा गली स्थित एलिट पब्लिक स्कूल के समीप बुधवार को मासस (मार्क्सवादी साम्यवादी दल) द्वारा एक भव्य मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में पूर्व विधायक अरूप चटर्जी की मौजूदगी में विभिन्न राजनीतिक दलों को छोड़कर दर्जनों लोगों ने मासस का दामन थामा।
पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने समारोह में शामिल होने वाले नए सदस्यों को माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। इस अवसर पर चटर्जी ने कहा, “आपके शामिल होने से चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र में मासस की ताकत बढ़ेगी और पार्टी आपके हर सुख-दुख में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी।”
मासस में शामिल होने वाले लोगों में शुभम अग्रवाल, भोलाराम, रविकांत पाठक, अजय कुमार गुप्ता, सूरज कुमार साव, जोगिंदर साव, विकास अग्रवाल, राजेश प्रसाद, सूरज रवानी, करण पंडित, कृष्णा भुईया, विक्की साव, संजय यादव, रंजीत यादव, इंद्र साव, शंकर सिंह, शंकर चौबे, दिलीप कुमार, और प्रवीण झा शामिल थे।
समारोह में मौजूद अन्य गणमान्य लोगों में संतु चटर्जी, मानिक गोराई, अमरेश चक्रवर्ती, जियाउद्दीन शाह, कौशिक आश, वरुण गोस्वामी, राजु घोष, श्यामा गाडिया, अमित अग्रवाल, गुड्डू साव, और नानटू गोस्वामी प्रमुख थे।
समारोह के दौरान नए सदस्यों को पार्टी के उद्देश्यों और योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया और सभी ने मिलकर मासस की मजबूती और क्षेत्रीय विकास के लिए अपने प्रयासों को समर्पित करने की प्रतिज्ञा की।