Friday 22nd of November 2024 02:25:53 AM
HomeBreaking News#Mannkibaat तमिल या संस्कृत देश की प्राचिनतम भाषा कौन?

#Mannkibaat तमिल या संस्कृत देश की प्राचिनतम भाषा कौन?

रांची में प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता

रांची। प्रधानमंत्री के #Mannkibaat पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में हर बार की तरह इस बार भी किसानों की समस्या, बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई और गिरती अर्थव्यवस्था पर चुप्पी साधे रखी और सिर्फ कहानियां सुना कर लोगों की मूल समस्या को दरकिनार करने का काम किया है।

संस्कृत की जगह तमिल को दुनिया की प्राचिनतम भाषा बतायाआलोक दूबे

प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि आगामी कुछ दिनों में तमिलनाडु विधानसभा चुनाव होने वाले है, यही कारण है कि संस्कृत और हिन्दी की जगह तमिल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया की सबसे प्राचीन भाषा बता रहे है। अगली बार वे केरल में चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे तो मलायली भाषा की सराहना करेंगे और असम जाएंगे, तो असमिया भाषा की गुणान करेंगे।

महंगाई पर प्रधानमंत्री खामोश- लाल किशोरनाथ शाहदेव
प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम में एक ओर युवाओं से इनोवेटिव स्प्रीट के तहत काम करने की अपील कर रहे है, लेकिन करोड़ों लोगों की नौकरी चली गयी और दो करोड़ रोजगार देने का उनका वायदा भी सिर्फ चुनावी जुमला ही साबित हुआ।आज देश की परिस्थिति इतनी खराब हो गयी है कि बाजार में कुछ भी खरीदने जाने पर लोग अपने आप को छला हुआ महसूस रह रहे हैं।

लाखों इकाइयां बंद , व्यवसाय चौपट- राजेश गुप्ता छोटू
प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि प्रधानमंत्री वित्तीय वर्ष के आखिरी महीने की व्यस्तता का जिक्र कररहे है, लेकिन देश की आर्थिक गतिविधियां का क्या हाल है,सूक्ष्म एवं लघु उद्योग की लाखों इकाईयां देश में बंद हो गयी है, व्यवसाय चौपट हो गया है, उन्हें सहायता पहुंचाने की बात पर भी प्रधानमंत्री ने चुप्पी साध ली है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments