
हजारीबाग । जिले में बड़े पैमाने पर हो रहे मंतातरण के विरोध में सदर विधायक मनीष जासवाल मुखर हो गए है। शनिवार को मनीष जायसवाल दिग्वार पंचायत के चानो खूर्द पहुंच कर मतांतरित होने महेंश हेम्ब्रोम को पैर छू कर उसकी घर वापसी कराया। मौके पर पूरे परिवार ने मतिभ्रम होने की बात कह विधायक के समझ गले से क्रांस की माला उतार फेंका और अपने पूर्वजों के सनातन धर्म में रहने की बात कहीं।
जिला प्रशासन से सख्त कार्यवाही की मांग, आंदोलन की चेतावनी
सदर विधायक ने मतांतरण मामले में जिला प्रशासन से सख्त कार्यवाही की मांग की है। पूरे मामले में आंदोलन की चेतावनी भी विधायक ने दी है। कहा कि सेवा के नाम पर मतांतरण नही होनें देंगे। कहा कि दारु का पिपचो मिशन विद्यालय शिक्षा, बीमारी दूर करने और सेवा के आड़ में मतांतरण का कार्य कर रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
—————
दिग्वार मुखिया के अगुवायी में होगा सामूहिक घर वापसी अभियान
विधायक मनीष जायसवाल ने बताया कि धर्मातंरित हो चुके परिवार एक साथ घर वापसी करेंगे। दिग्वार मुखिया महेंद्र प्रतिनिधि महेंद्र मुर्मू के नेतृत्व में घर वापसी कार्यक्रम का आयोजन होगा।

———————-
बीमारी ठिक करने, गृह क्लेश दूर करने की बात कह कराया धर्म परिवर्तन : महेश
बातचीत के क्रम में महेश हेंब्रम और उनकी पत्नी ने धर्मांतरण संबंधित चौकाने वाले खुलासे किए। कहा उसके परिवार में बीमारी और कई प्रकार की क्लेश थी। जिसका फायदा उठाकर ईसाई मिशनरियों के धर्मांतरण कराने वाले असामाजिक तत्वों ने चर्च आने और धर्म परिवर्तन का हवाला देते हुए सभी प्रकार के कष्टों के निवारण करने और कई प्रकार के लालच देकर क्रॉस पहनवाया और धर्म परिवर्तन की प्रक्रिया शुरू की।
विधायक करीब तीन घंटे तक चानो खूर्द व उसके आसपास के गांव गए। मतांतरित हो चुके परिवारों से बातचीत की। इस दौरान विधायक ने धर्म परिवर्तन कर चुके लोगों से पूर्वजों के धर्म न छोड़ने की अपील की। ज्ञात हो कि जिले में पदमा, इचाक, बड़कागांव, सदर प्रखंड, दारु, शहरी क्षेत्र के अमृत नगर, टाटीझरिया में बड़े पैमाने पर मतांतरण का खेल चल रहा है।

