Friday 26th of December 2025 05:05:51 AM

“जब G

असम के चाय बागान में प्रियंका गांधी

ये कांग्रेस नेतृत्व की दिशाहीनता की पराकाष्ठा है…पार्टी पर संकट के समय इतना लापरवाह नेतृत्व इससे पहले नहीं दिखा….कांग्रेस के 23 बड़े नेता G-23 बनाकर पार्टी तोड़ने की साजिश रच रहे हैं…पार्टी में टूट का खतरा है और उस वक्त बहन चाय बागान में तस्वीरें खिंचवा रही है और भाई दक्षिण में अपनी जिस्म की नुमाइश कर रहा है। ये तीखा हमला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने हैदराबाद में एक सेमीनार के दौरान कही।

गुजरात में कांग्रेस का सफाया हो गया और नेतृत्व मुस्कुरा रहा है?

मणिशंकर अय्यर ने कहा कि गुजरात से कांग्रेस लगभग साफ हो गई। ये हर सच्चे कांग्रेसी लिए निराशा का दिन होना चाहिए था, लेकिन राहुल केरल में डांस कर रहे थे और प्रियंका जी असम में चाय के बागानों में हंसते हुए तस्वीरें खिंचवा रही थी. पता नहीं वे लोग किस बात की खुशी मना रहे थे ?

ये कांग्रेस का Daily Soap Opera काल है

मणिशंकर अय्यर ने कहा कि ये दौर हर कांग्रेसी के लिए कठिन दौर है, खासकर उनके लिए जो दिल से कांग्रेसी है। ये दौर गंभीर बातों को कहने का नहीं बल्कि हां में हां मिलाने का है। ये कांग्रेस का Daily Soap Opera काल है, जहां आप बॉडी दिखा सकते हो, समुद्र में गोते लगा सकते हो, चाय बागान में तस्वीरें खिंचवा सकते हो लेकिन नीति और सिद्धांतों की बात नहीं कर सकते, आप संगठन को मजबूत करने की बात नहीं कर सकते, आप बस बेबसी में बर्बादी देखते रहो…..

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments