
प्रतिनिधि रामगढ
दुमका । रामगढ गुहियाजोरी सडक मार्ग एंव थाना गेट के सामने विगत तीन माह से किसी अनहोनी का संकेत दे रहे विशाल आम का पेड को प्रशासन ने आम लोगो के सुरक्षा के लिये अपने निगरानी में विशाल आम के पेडो को गिरवाया.
ज्ञात हो कि विगत तीन माह पुर्व अज्ञात लकडी माफिया ने इस विशाल आम के पेड की जड को खोदकर किरोसिन तेल डालकर पेड को आग के हवाले कर दिया था बाद में सुना पर रामगढ पुलिस ने पेड की जड में लगाये गये आग को बुझाया .जिसके कारण पेड के जड का 90% भाग जल जाने से अधजले विशाल आम का पेड कभी भी मुख्य सडक पर गिर सकती थी जिससे किसी के भी जान जाने का खतरा बन गया था वही इस पेड के गिरने से सडक के किनारे बिजली ट्रांसफार्मर,बिजली पोल को क्षति पहुंच सकता था .इसी को ध्यान में रखते हुये बीडीओ सह सीओ अमल कुमार ने अपने निगरानी में पेड को कटवाया.
इस मामले में बीडीओ सह सीओ अमल कुमार ने बताया कि गिराये गये विशाल आम के पेड का डाक कराकर लकडी की निलामी कर प्राप्त राजस्व को सरकारी कोष में जमा कराया जायेगा. वही खतरे का संकेत दे रहे आम का पेड गिराये जाने से राहगीरों ने राहत की सांस लिया है.