Friday 22nd of November 2024 09:21:30 AM
HomeLatest NewsWest Bengal Elections2021: ग़ैर

West Bengal Elections2021: ग़ैर

BJP के संकल्प पत्र पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि BJP का घोषणापत्र बंगाल में रह रहे गैर-बंगालियों के लिए गुजराती द्वारा ढकोसलापत्र था । ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल के मिट्टी पुत्र बंगाल के इस अपमान को भूल नहीं सकते कि उनके राज्य पर राज करने का सपना एक बाहरी गुजराती देख रहा है।

दीदी ने खेला बंगाली vs बाहरी कार्ड
दीदी ने खेला बंगाली vs बाहरी कार्ड

अभिषेक बनर्जी ने BJP को बताया Tourist gang 

ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने BJP को Tourist gang बताते हुए कहा कि जिस पार्टी को सभी सीटों के लिए उम्मीदवार तक नहीं मिल रहे, उस टूरिस्ट गैंग का सरदार बांग्लादेशियों को बंगाल में नहीं आने देने की बात कर रहा है। जरा इनकी हिम्मत तो देखो ?

अमित शाह द्वारा खुद को बनिया बताने पर भी तंज

अमित शाह ने खुद को बनिया बताते हुए कहा था कि “मैं,  बनिया हूँ,  विश्वास रखें ” इसपर प्रतिक्रया देते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा कि खुद को हिंदू हृदय सम्राट कहते नहीं थकने वाले गृहमंत्री अब खुद को बनिया बता रहे हैं।  ये गृहमंत्री जैसे ओहदे का अपमान नहीं तो और क्या है।

बंगाल गुजरातियों के मैनीफेस्टो को नहीं मानता 

खुद को “बनिया” बताते हुए अमित शाह ने कहा, “मुझ पर भरोसा रखना.”लेकिन टीएमसी ने बीजेपी के इस घोषणापत्र को जुमला बताया है और कहा है कि बंगाल गुजराती मेनिफेस्टो को ख़ारिज करता है. टीएमसी ने कहा कि बीजेपी का घोषणापत्र जुमलों और झूठ से भरा है.

टीएमसी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्टर ट्वीट किया है, जिसके एक तरफ ममता बनर्जी और एक तरफ नरेंद्र मोदी की तस्वीर है.

ममता बनर्जी की तस्वीर के साथ लिखा है कि ‘दीदी का घोषणापत्र बंगाल के लोगों का है, बंगाल के लोगों द्वारा और बंगाल के लोगों के लिए है.’ वहीं नरेंद्र मोदी की तस्वीर के नीचे लिखा है कि ‘बीजेपी का घोषणापत्र बाहरी लोगों और ग़ैर-बंगालियों का है, जिसे गुजराती लोग बंगाल के वोटरों को मूर्ख बनाने के लिए लाए हैं.’

इस पोस्टर के साथ ही लिखा है, “पहली बार एक ग़ैर-बंगाली ने बंगाल के लिए घोषणापत्र जारी किया है क्योंकि बंगाल बीजेपी के पास एक भी यहां की ‘मिट्टी का बेटा’ नहीं है जो ये कर सके. बंगाल इस अपमान को कभी नहीं भूलेगा.”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments