ममता बनर्जी ने कहा कि यूपी का गुंडा लोग गले में भगवा और मुंह में पान चबाते हुए आ रहा है, ये लोग बंगाल की संस्कृति खराब कर रहा है । बंगाली लोग बाहरी गुंडो को बंगाल के कल्चर को खराब नहीं करने देगा ।
ममता बनर्जी ने West Bengal Elections को बंगाली अस्मिता से जोड़ कर बंगाली भाषियों के साथ भावनात्मक रिश्ता जोड़ने की कोशिश की है। उनके भाषणों में बंगाली संस्कृति, बाहरी राज्यों से आकर बंगाल पर कब्ज़ा, गुजराती-मारवाड़ी बिज़नस मैन, अंबानी-अडाणी का किसानों की जमीन पर कब्ज़ा जैसे मुद्दे होते हैं। ममता बार-बार बताती हैं कि अगर BJP आ गई तो बंगाल पर अंबानी-अडाणी का कब्जा हो जाएगा और पूंजीपति लोग गरीबों किसानों की जमीन पर कब्ज़ा कर लेंगे ।
BJP के कैंपेन में अब “जयश्री राम” के साथ-साथ “वंदे मातरम्” भी शामिल
BJP ने अपने इलेक्शन कैंपेन में बदलाव करते हुए अब “जयश्री राम” के साथ-साथ “वंदे मातरम्” को भी शामिल किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बंगाल से निकले “वंदे मातरम्” ने पूरे देश को जोड़ा है । इसके साथ ही अमित शाह और मोदी अपनी हर सभाओं में यह कहना नहीं भूलते की बंगाल का CM बंगाली ही बनेगा।
बंगाल का चुनाव मोदी बनाम ममता में सिमटा
West Bengal का चुनाव पूरी तरह मोदी और ममता के इर्द-गिर्द सिमटता नजर आ रहा है। बंगाली न्यूज़ चैनल हो या वहां के स्थानीय अखबार, वहां ममता बनर्जी मोदी पर भारी दिखती हैं। वहीं हिन्दी और अंग्रेजी मीडिया में BJP छाई हुई है । इस पूरी लड़ाई में तीसरा कोण बनाने में लेफ्ट-कांग्रेस फिलहाल तो असफल ही दिख रहे हैं।