केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने West Bengal Elections 2021 के दौरान TMC कार्यकर्ताओं द्वारा हिंसा और तोड़-फोड़ को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान अर्जुन मुंडा ने कहा कि ममता दीदी को समझना चाहिए कि इस तरह की हिंसा और डर का माहौल लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है।
हिंसा से BJP कार्यकर्ताओं का मनोबल नहीं टूटने वाला
अर्जुन मुंडा ने कहा कि बंगाल में रहने वाले लोग जानते हैं कि कौन जनता को डराने धमकाने की कोशिश कर रहा है। स्थानीय लोग हमला और तोड़-फोड़ करने वालों को पहचानते भी हैं। BJP के कार्यकर्ता चाहते तो जवाब दे सकते थे, लेकिन हम अनुशासित संगठन हैं। हमारा विश्वास आम जनता की समझ पर है । हम सेवा की राजनीति करते हैं, BJP हिंसा की राजनीति नहीं करेगी ।
TMC कार्यकर्ता की तरह व्यवहार कर रही है बंगाल पुलिस
अर्जुन मुंडा ने कहा कि आखिर क्या कारण है कि BJP के प्रचार रथ पर हमला करने वाला एक भी शख्स पकड़ा नहीं गया। पुलिस अगर निष्पक्ष है तो फिर हिंसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रही। चुनाव आयोग को इसपर संज्ञान लेना चाहिए।
हताश और परेशान लोग ही लेते हैं हिंसा का सहारा
अर्जुन मुंडा ने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा का सहारा वही लेते हैं जिन्हें लगता है कि जनता उनके साथ नहीं है और वो हार रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस अब वोटरों को डराने धमकाने पर उतर आई है । बंगाल के मतदाता जानते हैं कि इस गुंडागर्दी का जवाब कैसे देना है । 02 मई को “दादागिरी” और “तोलाबाजी” करने वालों को जवाब मिल जाएगा।