Sunday 20th of April 2025 05:29:15 AM
HomeBreaking NewsWest Bengal Elections 2021: ममता बनर्जी ने वामपंथी वोटरों से की अजब...

West Bengal Elections 2021: ममता बनर्जी ने वामपंथी वोटरों से की अजब अपील

अगर आप BJP को देश से उखाड़ना चाहते हैं तो बंगाल में TMC को सपोर्ट करें।  Left-Congress गठबंधन को वोट देने का मतलब आपके वोट की बर्बादी होगी। ये अंततः BJP को ही फायदा पहुंचाएगा । ये अपील ममता बनर्जी ने शुक्रवार को Left-Congress समर्थक मतदाताओं के लिए जारी की है।  ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि पूरे देश की Anti-BJP ताकतें बंगाल में TMC के साथ हैं।

शुक्रवार को कोलकाता की सड़कों पर अपनी पार्टी के समर्थन में Street Play करते लेफ्ट समर्थक
शुक्रवार को कोलकाता की सड़कों पर अपनी पार्टी के समर्थन में Street Play करते लेफ्ट समर्थक

ममता बनर्जी की पार्टी TMC ने बयान जारी कर कहा कि हमें पता है कि बड़ी संख्या में Left-Congress के समर्थक भगवा पार्टी की ओर शिफ्ट कर गए हैं,  पर हम सिर्फ यह कहना चाहते हैं कि आप कैसे Left हो जो Right के साथ जा मिले हो ?

ममता बनर्जी की पार्टी TMC ने अपील जारी कर कहा कि जो BJP को हराना चाहते हैं,  वो TMC को वोट दें।  कृपया अपना वोट बर्बाद न करें।  कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन भले ही कोई सीट न जीत सके लेकिन वो सेक्युलर वोट काट कर BJP को ही फायदा पहुंचाएंगे।
TMC के एक नेता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अब्बास सिद्दीकी की  ISF सिर्फ मुसलमानों का वोट काटकर BJP को फायदा पहुंचाने के लिए ही मैदान में है । बंगाल के मुसलमान इस साजिश को अच्छी तरह समझते हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments