अगर आप BJP को देश से उखाड़ना चाहते हैं तो बंगाल में TMC को सपोर्ट करें। Left-Congress गठबंधन को वोट देने का मतलब आपके वोट की बर्बादी होगी। ये अंततः BJP को ही फायदा पहुंचाएगा । ये अपील ममता बनर्जी ने शुक्रवार को Left-Congress समर्थक मतदाताओं के लिए जारी की है। ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि पूरे देश की Anti-BJP ताकतें बंगाल में TMC के साथ हैं।

ममता बनर्जी की पार्टी TMC ने बयान जारी कर कहा कि हमें पता है कि बड़ी संख्या में Left-Congress के समर्थक भगवा पार्टी की ओर शिफ्ट कर गए हैं, पर हम सिर्फ यह कहना चाहते हैं कि आप कैसे Left हो जो Right के साथ जा मिले हो ?