अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: देवरी थाना ने किया कोयला लदा वाहन जब्त
गिरिडीह, 18 अगस्त 2024: गिरिडीह जिले में अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ पुलिस की सख्ती जारी है। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर देवरी थाना पुलिस ने रात्री गश्ती के दौरान बड़ी कार्रवाई की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, देवरी थाना क्षेत्र के जलखरियोडीह मोड़ के पास एक वाहन टाटा योद्धा पिकअप को पुलिस ने रोका और उसकी तलाशी ली। जांच के दौरान पाया गया कि वाहन में लाल तिरपाल से ढक कर आलू के बोरियों में कोयला भर रखा गया था। वाहन में किसी भी प्रकार के वैध दस्तावेज मौजूद नहीं थे, और कोयला अवैध तरीके से लाया जा रहा था।
पुलिस ने वाहन को विधिवत रूप से जब्त कर लिया और अवैध कोयला के साथ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की। इस मामले में देवरी थाना में कांड संख्या 68/2024 के तहत धारा 303 (2)/317 (2) बीएनएस 30 (ii) कोल माइंस एक्ट एवं 33 भारतीय वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने इस कार्रवाई को अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ अपनी दृढ़ता और प्रतिबद्धता का संकेत बताया है और इस दिशा में आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रखने का आश्वासन दिया है।