एग्यारकुंड: मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन ने गुप्त सूचना के आधार पर मैथन के संजय चौक स्थित एक होटल से साइबर अपराधी विमल रविदास को गिरफ्तार किया और धनबाद साइबर सेल को सौंप दिया। विमल रविदास, निरसा के पिठाकियारी का निवासी है, जिसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं और कई राज्यों की पुलिस उसे खोज रही थी।
करीब पांच महीने पहले निरसा पुलिस ने विमल के गांव पिठाकियारी में छापेमारी की थी, लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस को रोकते हुए उसे भागने में मदद की थी। इसके बाद से ही पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही थी।
विमल रविदास मैथन होटल में छुपकर रह रहा था और सरकार की सुखाड़ योजना का लाभ देने के नाम पर कई व्यक्तियों का खाता खोलकर उनके पासबुक और एटीएम लेकर साइबर ठगी कर पैसा इसी खाते में मंगवाता था। अपने साथियों के साथ मिलकर वह इस ठगी के पैसे की निकासी कर आपस में बांट लेता था।
विमल के पास से दो मोबाइल, तीन सिम कार्ड, एक बुलट मोटरसाइकिल और 28 हजार रुपये नगद बरामद किए गए हैं। उसकी गिरफ्तारी में साइबर थाना प्रभारी प्रमोद पाण्डेय, धनबाद, जितेंद्र कुमार राम, दीपक कुमार पासवान और ब्रज किशोर सिंब शामिल थे।