मेदिनीनगर । पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के चोरहट गांव के इलाके में बुधवार को पुलिस और उग्रवादी संगठन जेजेएमपी (झारखंड जनमुक्ति परिषद) के उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ हुई । मुठभेड़ में जेजेएमपी के एरिया कमांडर महेश जी उर्फ महेश भुइयां के मारे जाने की सूचना है ।
पुलिस की घेराबंदी देख उग्रवादियों ने की फायरिंग
पुलिस और उग्रवादियों के बीच रूक रूक कर फायरिंग हो रही है । पलामू के एसपी संजीव कुमार मौके पर कैंप कर रहे हैं । जिले के एसपी संजीव कुमार ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के चोरहट इलाके में उग्रवादी संगठन जेजेएमपी की मौजूदगी देखी गयी है । सूचना पर पुलिस टीम गांव में उग्रवादियों की घेराबंदी के लिए गयी थी ।
इलाके में सर्च अभियान जारी
पुलिस को देखते हुए उग्रवादी फायरिंग करने लगे ।पुलिस ने भी जवाबी कारवाई करते हुए फायरिंग की ।। इस दौरान जेजेएमपी का एरिया कमांडर महेश जी उर्फ महेश भुइयां मारा गया । पुलिस घटनास्थल पर सर्च अभियान चला रही है ।