गिरिडीह के हरिचक स्थित पार्टी के जिला कार्यालय में कोरोना की चुनौतियों पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। गिरिडीह भाजपा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी भी शामिल हुए। दोनों ने राज्य की हेमंत सरकार पर जमकर भड़ास निकाली ।
जमीन, बालू और कोयला लूटने वालों को माफिया नहीं तो और क्या कहेंगे- रघुवर
रघुवर दास ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही गठबंधन सरकार को माफियाओं की कठपुतली बताते हुए कहा कि बालू, कोयला के साथ अब राज्य की सरकारी जमीन को लूटा जा रहा है और हेमंत सरकार का संरक्षण वैसे लोगों को हासिल है । उन्होने कहा कि झूठ की बुनियाद पर सत्ता में आई हेमंत सरकार कोई वादा पूरा नहीं कर रही है। सरकार में कालाबाजारीओं का बोलबाला है।
पैसे लेकर की जा रही ट्रांसफर-पोस्टिंग
रघुवर दास ने कहा कि इस सरकार को अब माफियाओं द्वारा ही चलाया जा रहा है । बीडीओ-सीओ के तबादले में पैसों की उगाही हो रही है तो बड़े-बड़े पद भी पैसों के बलबूते ही बांटे जा रहे हैं ।
कोरोना संकट के दौरान सोये रहने वाले लोग अब मोदी सरकार को कोस रहे हैं- अन्नपूर्णा देवी
कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि जिस वक्त संक्रमण पीक पर था और लोगों की सांसे टूट रही थीं, उस वक्त भाजयुमो के कार्यकर्ता खुद को जोखिम में डालकर संक्रमण से लड़ने वालों का सहयोग कर रहे थे । उन्होने कहा कि कई विकसित देशों ने कोरोना के कारण घुटने टेक दिये । लेकिन जनता ने एक उम्मीदों वाला पीएम चुना तो पीएम मोदी उम्मीदों को टूटने कैसे देते । लिहाजा, पिछले एक साल में महामारी के बीच मोदी सरकार ने चुनौतियों से निपटने के लिए ऑक्सीजन प्लांट बनाने शुरू कर दिये ।
अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की झलक इसी कोरोना काल में दिखी जब देश में एक साल के भीतर ही पीपीई किट का निर्माण शुरू कर दिया गया । इतना ही नही दो स्वदेशी वैक्सीन बनी और अब तक पूरे देश में 33 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगायी गयी क्योंकि 195 देशों में भारत पांचवें स्थान पर है जिसने खुद की दो स्वदेशी वैक्सीन का निर्माण किया ।