विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं मधु कोड़ा, कोर्ट में याचिका
चाईबासा : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा दिल्ली हाईकोर्ट में विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर एक याचिका दायर की है. मधु कोड़ा ने याचिका में कहा है कि उन्हें विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए दोषसिद्धि पर रोक लगाई जाए वरना वो चुनाव लड़ने से चूक जाएंगे। याचिका में उन्होंने खुद को विधायक और सीएम होने का हवाला दिया है। चूंकि झारखंड में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है। अगर उनकी दोषसिद्धि पर रोक नहीं लगी तो, वो चुनाव लड़ने से वंचित हो सकते हैं.
अब 13 अगस्त को होगी सुनवाई
मधु कोड़ा ने बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान सीबीआई ने इस याचिका का विरोध किया है. कहा गया कि पूर्व में हाईकोर्ट ने ऐसी याचिका खारिज की है। हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद अगली सुनवाई 13 अगस्त को रखी है। कोड़ा ने अपनी याचिका में यह भी कहा है कि साल 2017 में उनकी क्रिमिनल अपील लंबित रखी गई। साल 2020 में अदालत ने दिए गए आदेश के 4 साल गुजर गए हैं, लेकिन मामले को सुनवाई के लिए अब तक सूचीबद्ध नहीं किया गया है। अब लगभग तीन माह बाद सुनवाई के बाद ही पता चल पाएगा कि मधु कोड़ा को चुनाव लड़ने का मौका मिलता है या नहीं.