उज्ज्वल दुनिया, बिहार(बोधगया)। ज्ञान की भूमि बोधगया में देश-विदेश से आए बौद्ध भिक्षुओं ने सोमवार को इंटरनेशनल योगा डे पर योग साधना करते हुए ध्यान लगाया।
बौद्ध भिक्षुओं ने बताया कि भगवान बुद्ध ने अलग-अलग स्थलों पर विविध आसनों में साधना, योग और मुद्रा से ही ज्ञान का पुंज पाया और फैलाया।
साथ ही देश-दुनिया में शांति, अहिंसा और ज्ञान के मार्ग को प्रशस्त करते हुए बौद्ध धर्म की स्थापना की।
उस महान ज्ञानी के नक्शे कदम पर चलते हुए संपूर्ण विश्व योग साधना से जुड़ा।
बौद्ध भिक्षुओं ने कहा कि नित्य योग करने से सभी प्रकार के रोगों से मुक्ति मिलती है।
इस मौके पर 100 से अधिक बौद्ध भिक्षुओं ने साधना की।