
रांची। अमर कुमार बाउरी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने साहेबगंज की एक दलित महिला की जमीन लूट कर उस पर आलिशान बंगला बनवा लिया। इस मामले में भी मोर्चा के तरफ से कई आन्दोलन किये गये। भाजपा विधायक दल के नेता बाबुलाल मरांडी ने भी इस मामले को गंभीरता से उठाया लेकिन सत्ता के नशे में चूर हेमंत सरकार ने किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की।
भूखल घासी और बोकारो के नवाडीह में दलित की भूख से मौत
उन्होंने कहा कि राज्य में भूख और ठंढ़ से लगातार दलितों की मौत होती रही है। लेकिन सरकार के तरफ से कोई ठोस रणनीति नहीं तैयार की गयी और न ही पीड़ित परिवार को कोई मदद दी गयी। बोकारो जिला के कसमार के भूखल घासी की मौत भूख से हो गयी। इस विषय पर विधान सभा में भी सवाल उठाया गया और कई बार प्रदर्शन किया। लेकिन सदन के अंदर सरकार के आश्वासन के बाद भी भूखल घासी के दो बच्चों की मौत भी छह महीने के अंदर हो गयी। लेकिन आज तक पीड़ित परिवार को कोई मदद नहीं दी गयी। वहीं बोकारो जिला के ही नवाडीह प्रखंड में एक दलित व्यक्ति की मौत ठंढ़ से हो गयी। लेकिन जिला प्रशासन ने एक कंबल तक पीड़ित परिवार को नही दिया।
ट्रांसफर-पोस्टिंग के जरिए अपनी जेब भर रही है हेमंत सरकार
अमर बाउरी ने कहा कि मुख्यमंत्री और उनके सहयोगी सिर्फ ट्रांस्फर पोस्टिंग के जरिये अपनी तिजोरी भरने का काम कर रही है। राज्य में महिला सुरक्षा हासिये पर है। ढ़ेढ़ वर्ष में सबसे अधिक महिला उत्पीड़न और बलात्कार की घटना दलित और आदिवासी महिलाओं के साथ घटी है। राज्य में विधि व्यवस्था ऐसी है कि दिनदहाड़े पुलिस, वकील, जज जैसे लोगों की हत्या हो जाती है और सरकार एक आरोपी तक को गिरफ्तार नहीं कर पाती है। ऐसे मे आम जनता कैसे सुरक्षित रह सकती है।

